करनाल/भव्या नारंग: उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि जिला में धान की खरीद का कार्य जारी है। गत दिनों तक जिले की मंडियों में 1 लाख 49 हजार 822 मीट्रिक टन धान की खरीद सरकारी एजेंसी द्वारा की गई। एजेंसियों को खरीदी गई धान का उठान तुरंत करवाने के आदेश खरीद एजेंसी को दिए गए हैं।
उपायुक्त ने बताया कि धान की खरीद का कार्य जिले में 15 मंडी/परचेज सेंटरों पर शुरू कर दिया गया है। अब तक 1 लाख 49 हजार 822 मीट्रिक टन धान मंडियों में आई, जिससे सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा खरीदा गया। इसमें से 1 लाख 513 मीट्रिक टन धान खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा, 30 हजार 755 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा, 18 हजार 554 मीट्रिक टन हरियाणा वेयर हाऊस कार्पोरेशन द्वारा खरीदा गया।
उन्होंने बताया कि मार्किट कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार असंध में 24656 मीट्रिक टन, बल्लाह में 109 मीट्रिक टन, ब्याना में 1740 मीट्रिक टन, घरौंडा में 13375 मीट्रिक टन, घीड़ में 884 मीट्रिक टन, इंद्री में 27200 मीट्रिक टन, जुंडला में 6692 मीट्रिक टन, करनाल में 21486 मीट्रिक टन, कुंजपुरा में 5022 मीट्रिक टन, निगदू में 14865 मीट्रिक टन, नीलोखेड़ी में 3040 मीट्रिक टन, निसिंग में 14331 मीट्रिक टन तथा तरावड़ी में 16422 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई।