करनाल/कीर्ति कथूरिया : भारत विकास परिषद अभिमन्यु शाखा की ओर से महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर कैथल पुल के नीचे सफाई अभियान चलाया गया। स्थानीय निवासियों व बच्चों के साथ मिलकर शाखा सदस्यों ने श्रमदान किया।
प्रकल्प प्रमुख मणिका चोपड़ा द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई। उम्मीद पाठशाला के बच्चों व स्लम एरिया के लोगों को भी प्रेरित किया गया। स्वच्छता संबंधी सामग्री का वितरण किया गया। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष सतीश मल्होत्रा व उम्मीद पाठशाला के संयोजक जयकरण शास्त्री ने कहा कि जहां स्वच्छता होती है वहां ईश्वर का वास होता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को स्वच्छ करने का मिशन शुरू किया हुआ है उसे पूरा करने में सबको सहयोग करना होगा। इस अवसर पर प्रांतीय संयोजक चिकित्सा एवं नेत्र जांच सुरेंद्र संदल, प्रकल्प प्रमुख मणिका चोपड़ा, पूर्व अध्यक्ष रजनीश चोपड़ा, जय करण शास्त्री, मास्टर अशोक, सुषमा व ख़ुशबू मौजूद रहे।