करनाल/भव्या नारंग: अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने बताया कि फसल अवशेष प्रबंधन के प्रोत्साहन हेतु कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा वर्ष 2023-24 के दौरान फसल अवशेष प्रबंधन योजना के अंतर्गत पर अनुदान देने के लिए विभागीय पोर्टल पर दिनांक 22 अगस्त तक आवेदन स्वीकार किये गए थे।
उप कृषि निदेशक डॉ वजीर सिंह ने बताया कि मुख्यालय द्वारा जिला करनाल में कुल 2049 कृषि यंत्रों का लक्ष्य दिया गया था। योजना के दिशा-निर्देशानुसार अनुसूचित जाति के सभी आवेदनकर्ता किसानों के 98 आवेदनों को स्वीकार कर लिया गया है।
सहायक कृषि अभियंता सुधीर कुमार ने बताया कि जिन कृषि यंत्रों में लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं उनमें से लाभार्थियों का चयन ऑनलाइन ड्रा के माध्यम से एनआईसी कार्यालय द्वारा 26 सितंबर 2023 को दोपहर 3 बजे उप कृषि निदेशक करनाल के कार्यालय में किया जाएगा। दस्तावेजो में किसी प्रकार की कोई कमी अथवा गलत जानकारी पाए जाने पर संबंधित किसान अनुदान के पात्र नही होगे। अधिक जानकारी के लिए किसान उप कृषि निदेशक कार्यालय, करनाल व सहायक कृषि अभियन्ता करनाल के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।