करनाल/कीर्ति कथूरिया : जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक करनाल शशांक कुमार सावन के कुशल कार्यकाल में चोरों की धरपकड़ लगातार जारी है ।
इसी क्रम में निरीक्षक गुरविंदर सिंह सीआईए वन इंचार्ज की अध्यक्षता में टीम द्वारा छीनाछपटी की वारदातों को अंजाम देने वाला एक आरोपी *बबलू उर्फ पवन पुत्र अशोक कुमार वासी वार्ड नंबर 8 डोडवा थाना तरावड़ी* को विश्वसनीय सूचना पर जीटी रोड टी पॉइंट पुल के नीचे तरावड़ी से गिरफ्तार किया गया ।
आरोपी के कब्जे से छीना गया एक मोबाइल मार्का विवो व वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल को बरामद किया गया । जांच में पाया गया की शिकायतकर्ता निशा वासी वार्ड नंबर 9 तरावड़ी दिनांक 3 सितंबर को शाम के समय अपने घर के बाहर टहल रही थी तभी नामालुम लड़का जोकि मोटरसाइकिल पर पीछे से आता हुआ उसका मोबाइल मार्का विवो को छीन कर भाग गया।
इस संबंध में शिकायतकर्ता द्वारा थाना तरावड़ी में धारा 379ए भारतीय दंड संहिता के तहत मुकदमा नंबर 383 दर्ज करवाया गया था।
मुकदमे की आगामी तफ्तीश में मुख्य सिपाही दिलीप सिंह सीआईए वन की अध्यक्षता में टीम द्वारा पूछताछ में पाया गया कि आरोपी नशा करने का आदी है और नशापूर्ति के लिए आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी को आज पेश न्यायालय करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।