करनाल/भव्या नारंग: मैराथन-2023 में अंबाला के प्राइवेट स्कूलों के हजारों विद्यार्थी भागीदारी कर इतिहास रचेंगे। मैराथन का नारा होगा, स्कूल और टीचर्स की सेफ्टी, नशामुक्त समाज और पर्यावरण की बेहतरी के लिए ग्रीन स्कूल और ग्रीन सोसायटी। इसका आयोजन नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलायंस (निसा) और फेडरेशन प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा संयुक्त तौर पर कर रहे हैं। मैराथन शनिवार 23 सितंबर 2023 की होगी। इसकी शुरुआत शनिवार सुबह 7.30 पर भारती पब्लिक स्कूल कैंट से होगी और समापन फरुखा खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल कैंट में होगा। मैराथन में मुख्य अतिथि के तौर पर अंबाला के एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा होंगे और वह आधिकारिक तौर पर मैराथन का शुभारंभ करेंगे।
प्रेस वार्त्ता में दी जानकारी
इसी मुद्दे पर निसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और एफपीएसडब्लूए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कुलभूषण शर्मा ने कैंट के निसा ऑफिस में प्रेस वार्ता कर मीडिया को जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के दौर में नशे को लेकर लोगों को विशेष तौर पर किशोर उम्र के बच्चों को जागरूक करना बेहद आवश्यक है। ताकि वह हमेशा नशे से दूर होकर समाज को सुदृण बनाएं। इसके अलावा टीचर्स सेफ्टी का मुद्दा भी अत्यंत अहम हैंं। हम टीचर्स सेफ्टी के लिए एक्ट की मांग सरकार से कर रहे हैं। साथ साथ हम पर्यावरण की बेहतरी के लिए भी काम कर रहे हैं। हमारा मिशन हैं कि ग्रीन स्कूल के संग ही समाज को भी पर्यावरण के नजरिए से बेहतर बनाना है।
यह लोग रहे मौजूद
प्रेस वार्ता में निसा और एफपीएसडब्लूए के अध्यक्ष डॉ. कुलभूषण शर्मा समेत हरपाल सिंह, विक्रांत अग्रवाल, जिनेंद्र कुमार, विशाल चुघ, इंदरदीप मेहता, प्रीति पाल सिंह, अभिमन्यु सिंह, अनिल मौर्य, समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।