करनाल/भव्या नारंग: मुख्य दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण जसबीर कौर के द्वारा वीरवार को श्रद्धानंद अनाथ आश्रम का दौरा किया गया और वहां रह रहे सभी बच्चों से बातें की और उनको आ रही परेशानियों के बारे में पूछा। इस पर बच्चों ने बताया कि हमें यहां पर किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आ रही है। इसके बाद जसबीर ने श्रद्धानंद अनाथ आश्रम के रसोई घर में जाकर खाने की गुणवत्ता को परखा एवं आज के भोजन को लेकर बच्चों से बात करी एवं खाद्य सामग्री अर्थात मिनी चार्ट का विवरण जाना कि उन्हें प्रतिदिन सुबह, दोपहर, रात में भोजन के दौरान क्या-क्या खिलाया जाता है।
उन्होंने बताया कि इसके बाद प्रत्येक बच्चे के कक्ष में जाकर उनको प्रदान की जाने वाली सुविधाएं जैसे उचित लाइट प्रबंध एवं साफ सफाई का जायजा लिया और जसबीर कौर ने बच्चों से उनकी दिनचर्या के बारे में जाना। बच्चों को दी जाने वाली सुविधाएं एवं स्टोर रूम का भी निरीक्षण किया। इसके बाद श्रद्धानंद अनाथ आश्रम ट्रस्ट के शर्मा ने बताया कि अभी यहां पर 80 बच्चे रह रहे हैं। जिसमें से लडक़ों की संख्या 38 और लड़कियों की संख्या 42 है और यह भी बताया कि वर्ष 2022 में यहां पर रसोई का आदि आधुनिकरण किया गया है और बच्चों के लिए खाना बनाने के लिए आधुनिक मशीनें लगाई गई है सभी बच्चों के लिए समय पर स्कूल या कॉलेज जाने की व्यवस्था कराई गई और समय-समय पर बच्चों के लिए रंगोली भाषण प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाता है तथा हर तीसरे महीने में एक मेडिकल चेकअप भी कराया जाता है ताकि बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जा ना जा सके।
Kaise rh skten hai anath asaram me merin umr 29 sal hai
Mujhe anath asram me rhna hai merin umr 29 sal hai