करनाल/कीर्ति कथूरिया : पब्लिक हैल्थ ग्रामीण टयूबवैल ऑपरेटर आर्गेनाइजेशन हरियाणा के बैनर तले प्रदेशभर के टयूबवैल ऑपरेटर 30 सितंबर को सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन करेंगे। ग्रामीण टयूबवैल ऑपरेटरों की प्रमुख मांग वेतन वृद्धि की है।
बुधवार को फव्वारा पार्क मेें मीटिंग बुलाई गई, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय कामगार संघ के महामंत्री जंग बहादुर यादव ने की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण टयूबवैल ऑपरेटरों को वर्तमान में जो वेतन दिया जा रहा है वह बहुत कम है।
टयूबवैल ऑपरेटर अपनी डयूटी ईमानदारी से करते हैं। मुख्य मांगों में रोजगार सुरिक्षत किया जाए, जनस्वास्थ्य विभाग से जोड़ कर मानदेय जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिया जाए तथा वर्ष 2020 से लेकर 2023 तक के रुके हुए एरियर का भुगतान किया जाए शामिल हैं।
30 सितंबर को मानव सेवा संघ में सभा करने के बाद टयूबवैल ऑपरेटर सीएम आवास की ओर कूच करेंगे। इसी सभा में संगठन का प्रदेश स्तरीय चुनाव भी होगा। इस अवसर पर सुभाष, राजेंद्र, महेंद्र, वीरेंद्र, धर्मवीर, रोशन, साहब सिंह, बलराज कश्यप, रामवीर, जशपाल सिंह, रविंद्र कुमार व बलविंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।