करनाल/कीर्ति कथूरिया : राज्य सरकार के आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ योजना की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रचार अभियान जोरो पर जारी है।
जिला करनाल के उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त (बिक्री कर)सुनीला सिंह ने बताया कि इस योजना की जानकारी जिले के हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए विभाग ने वार्ड वाइज प्रचार टीमें बनाई है। उन्होंने जिले के सार्वजानिक स्थानों, बाजारों, स्कूलों, कॉलेज व सामाजिकों संस्थानों आदि मे जाकर योजना के बारे मे आमजन को जानकारी दे रही है।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत कोई भी ग्राहक किसी भी प्रकार की दो सौ रूपये या इससे ज्यादा की जी.एस.टी पंजीकृत फर्म से खरीदारी करता है, तो वो इस योजना का लाभ उठा सकता है।
उन्होंने बताया कि इसके लिए उसे खरीदारी का बिल जरुर लेना चाहिए और इस बिल को ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ ऐप पर अपलोड करना होगा। इसके लिए इस ऐप को डाउनलोड करके आपको पंजीकृत करना होगा और अपने बिल को इस ऐप पर अपलोड करना होगा।
इस प्रकार कोई भी ग्राहक हर महीने निकलने वाले लक्की ड्रा मे भाग लेकर एक करोड तक का ईनाम जीत सकता है एक व्यक्ति एक महीने मे अधिकतम 25 बिल अपलोड कर सकता है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से अपने मोबाइल पर डाउनलोड किया जा सकता है या बिल को वेबसाइटweb.merabill.gst.gov.in पर भी अपलोड किया जा सकता है।