करनाल/कीर्ति कथूरिया : केवीए डीएवी महिला महाविद्यालय में प्रधानाचार्या मीनू शर्मा के मार्गदर्शन में गृह विज्ञान विभाग की ओर से क्रिएटिव टेलरिंग कार्यशाला लगाई गई। उषा कंपनी से आए प्रशिक्षक मोहित व हरसिमरत ने छात्राओं को उषा एडवांस फेशन मेकर मशीन के बारे बताया।
उन्होंने उषा फैशन मेकर को चलाने के लिए विभिन्न जानकारियां दी। बेसिक स्टीच से लेकर एडवांस स्टीच, सिलाई मशीन के भाग, फास्टनर्स, विभिन्न प्रकार की कड़ाई तथा अलग-अलग तरीकों से होने वाली मशीन की अटैचमेंटस सिखाई।
कार्यशाला में बी वॉक फैशन टेक्नोलॉजी, बीएमसी फैशन डिजाइनिंग, बीए होम साइंस की छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और सीखने में रूचि दिखाई। इस अवसर पर प्राचार्या मीनू शर्मा ने आए हुए प्रशिक्षकों को कला एवं छात्राओं को बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
भविष्य में इस प्रकार की कार्यशाला करवाते रहने पर बल दिया ताकि विद्यार्थी अधिक से अधिक सीख सकें। गृह विज्ञान की विभागाध्यक्ष लखविंद्र कौर व प्राध्यापिका मनी, डा. रेणुका, हिमानी, प्रीति, माधुरी, रीना, अमनदीप, सुष्मिता, रीना, शैली व रिया के सहयोग से कार्यशाला सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।