करनाल/कीर्ति कथूरिया : जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ सतपाल ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर दिनांक 17 सितंबर 2023 को हरियाणा योग आयोग तथा आयुष विभाग करनाल के संयुक्त तत्वाधान में जिला करनाल की सभी 37 योग व्यायाम शालाओं में एकदिवसीय योग ध्यान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 2100 से अधिक योग साधकों ने भाग लिया।
आयुष विभाग के योग विशेषज्ञ तथा हरियाणा योग आयोग के नोडल अधिकारी डॉक्टर अमित पुंज ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग को पहुंचाने के लिए बहुत ही अथक प्रयास किए गए हैं । आज उन्हीं की दूरदर्शिता तथा परिश्रम द्वारा योग अंतर्राष्ट्रीय पटल पर पहुंचा है तथा हरियाणा में योग व्यायाम शालाओं में योग सहायकों की नियुक्ति से योग अब घर-घर पहुंच रहा है।
जिला करनाल में आयुष विभाग के अंतर्गत कार्यरत सभी 37 योग सहायकों द्वारा रोग अनुसार पथ्य अपथ्य, विरुद्ध आहार, पोषण आहार, रितु चर्या, दिनचर्या, आहार चर्या, बिहार चर्या, रात्रि चर्या, योगाभ्यास इत्यादि की जानकारी दी जा रही है।
आज जिला करनाल के सभी ब्लॉकों तथा गांव में 37 जगह प्रातः तथा शाम को एकदिवसीय योग ध्यान शिविर में अंतर्गत प्रतिभागियों को योगाभ्यास तथा ध्यान की सरल विधि का अभ्यास करवाया गया। जिससे कि वह बीमारियों से दूर रह सके उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में गांव के गण मान्य व्यक्तियों ने भाग लिया जिम सरपंच,पूर्व सरपंच, प्रिंसिपल, ब्लॉक समिति के अध्यक्ष, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर, सभी गांव वासीयो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
गांव वासियों ने योग, ध्यान, यज्ञ के साथ-साथ केक काटकर, लड्डू, मिठाई, बिस्किट, फलाहार, जूस इत्यादि एक दूसरे को खिलाकर तथा प्रसाद वितरण कर माननीय प्रधानमंत्री का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया।