करनाल/कीर्ति कथूरिया : करनाल की होनहार टेनिस खिलाड़ी शैरी शर्मा ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड व सिल्वर मेडल जीते हैं। एआईटीए नेशनल सीरीज अंडर-16 का आयोजन जालंधर की सिंहा स्पोटर्स अकादमी में किया गया।
शैरी शर्मा ने युगल मुकाबले के फाइनल में जहां जीत दर्ज की, वहीं एकल फाइनल में उपविजेता रही। शैरी शर्मा के पिता जेके शर्मा ने बताया कि शैरी एशियन रैंकिंग में 27वें स्थान पर हैं तथा ऑल इंडिया रैंकिंग में 16वें स्थान पर हैं। वह अंडर-14 आयु वर्ग की खिलाड़ी हैं।
शैरी शर्मा कोच मयंक कृष्णात्रे से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। वह करनाल इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा हैं। उन्होंने बताया कि 11 सितंबर से एशियन अंडर-16 प्रतियोगिता शुरू होगी, जिसमें शैरी शर्मा हिस्सा लेंगी। शैरी चामुंडा टेनिस अकादमी में सुबह और शाम को कई-कई घंटे अभ्यास करती हैं।