करनाल/कीर्ति कथूरिया : जम्मू एवं कश्मीर में आयोजित रोलर हॉकी फेडरेशन कप में हरियाणा ने शानदार जीत हासिल की है । 24 अगस्त से 27 अगस्त तक आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में हरियाणा ने फाइनल में चंडीगढ़ को 5-3 से हराते हुए प्रथम स्थान हासिल किया है। यह जानकारी हरियाणा रोलर स्केटिंग टीम के कप्तान एवं पंचायत विभाग में बीडीपीओ गुरमुल्क सिंह ने दी।
उन्होंने टीम की जीत का श्रेय हरियाणा रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ अमित अग्रवाल को देते हुए कहा कि यह सब शीर्ष मार्गदर्शन व टीम के सभी सदस्यों की मेहनत के कारण संभव हो पाया है। डॉ अमित अग्रवाल ने भी टीम को जीत के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।
हरियाणा रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी जितेंद्र ढींगरा ने भी इस जीत पर टीम को बधाई देते हुए कहा है कि यह हरियाणा वासियों के लिए गर्व की बात है।
प्रतियोगिता के परिणाम बारे विस्तृत जानकारी देते हुए कप्तान ने बताया कि हरियाणा ने प्रथम (गोल्ड), चंडीगढ़ ने दूसरा स्थान हासिल कर सिल्वर तथा जम्मू एवं कश्मीर ने तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए ब्रॉन्ज मैडल हासिल किया है। उन्होंने बताया कि सेमी फाइनल में हरियाणा ने जम्मू कश्मीर को 5-2 के अंतर से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया था, जहां हरियाणा की भिड़ंत चंडीगढ़ से हुई और हरियाणा ने इस प्रतियोगिता में शानदार जीत हासिल की।
इस प्रतियोगिता में देश की टॉप 8 टीमों ने भाग लिया था। हरियाणा की टीम में जसपाल सिंह,आकाश सहगल,शुभम नारंग, साहिल गर्ग, अर्जुन बख्शी, बलदीप सिंह, विक्रांत सिंह, आषुतोष शर्मा तथा हरप्रीत सिंह शामिल थे। कोच संदीप पंवार ने टीम की इस जीत पर खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन किया।