करनाल/भव्या नारंग: अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की करनाल इकाई समय-समय पर ग्राहक जागरूकता अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम करती रहती है। इसी कड़ी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांव दरड़ में 10वीं से 12वीं कक्षा के बच्चों को सचेत किया गया। मंच का संचालन केपी अग्रवाल ने किया। कोषाध्यक्ष सुभाष शर्मा ने अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की स्थापना एवं उद्देश्यों का वर्णन किया। महासचिव राजेश नरूला ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम का उल्लेख किया। प्रधान परमानंद खुराना ने ग्राहक हित से जुड़े विभिन्न मुद्दों को उठाया। स्कूल प्रिंसिपल संजीव कौशिक ने अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के सदस्यों का स्कूल में आने और बच्चों को जागृत करने के लिए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी गुलाब सिंह पोसवाल और स्कूल के शिक्षक मौजूद रहे।