करनाल/कीर्ति कथूरिया : अवैध विज्ञापनों को हटाने के लिए नगर निगम सख्ती कर रहा है। इसे लेकर एन्फोर्समेंट टीम अवैध रूप से लगाए गए विज्ञापनों को हटाने में लगी है। बिना अनुमति लिए विज्ञापन प्रदर्शित करने वाली 9 फर्मो को नोटिस भी सर्व किए जा रहे हैं, पालना न करने पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।
नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा ने बताया कि शहरी क्षेत्र में निजी फर्म/कम्पनियों द्वारा विज्ञापन लगाने के लिए सरकार की ओर से एक पॉलिसी बनाकर विज्ञापन के रेट तय किए गए हैं। जबकि सम्बंधित नगर निगम या पालिका की ओर से विज्ञापन प्रदर्शित करने के लिए अलग-अलग व उपयुक्त साईट निर्धारित की गई हैं। उन्होंने बताया कि नगर निगम करनाल एरिया में कुल 116 साईट चिन्हित कर पोर्टल पर ओपन की गई थी।
इनमें से 12 साईट की कुछ दिन पहले और बीती 18 अगस्त को 11 साईट की ऑनलाईन बोली करवाई गई। सफल बोलीदाता को कुल विज्ञापन खर्च की राशि त्रैमासिक रूप में जमा करवाने का नियम है। इसके तहत 18 अगस्त को की गई बोली के करीब 16 लाख रुपये सम्बंधित फर्म जमा करवाएगी। इसके बाद ही उसे विज्ञापन लगाने की ईजाजत दी जाएगी।
विज्ञापन साईट लेने के लिए ऑनलाईन करें आवेदन- उन्होंने बताया कि कोई भी पार्टी या फर्म अपनी पसंद की विज्ञापन साईट लेने के लिए ulb.project247.in पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन कर सकती है। इसके बाद ऑक्शन होतीे है। ऑक्शन में भाग लेने के लिए सम्बंधित फर्म की ओर से ई.एम.डी. जमा करवाए जाने का प्रावधान है। ज्यादा बोली देने वाली फर्म को ही साईट अलॉट की जाती है। साईट के हिसाब से ही रेट तय किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बची हुई 93 साईट को जल्द ही ओपन किया जाएगा, ताकि इच्छुक पार्टियां उन पर आवेदन कर सकें।
बिना अनुमति विज्ञापन प्रदर्शित करने वालों पर लगेगा 3 गुणा जुर्माना- निगमायुक्त ने बताया कि सरकार की ओर से विज्ञापन पॉलिसी बनाने के बाद कोई भी व्यक्ति अपनी कम्पनी या एजेंसी के प्रोडक्ट को निगम की अनुमति के बिना शहर में विज्ञापन की शक्ल में प्रदर्शित नहीं कर सकता। ऐसा करने वाले व्यक्ति को पहले नोटिस दिया जाएगा। नोटिस की पालना न करने पर म्यूनिसिपल एक्ट में दिए गए प्रावधान के अनुसार 3 गुणा जुर्माना लगाया जाएगा।
9 फर्मो को दिए जा रहे नोटिस- उन्होंने बताया कि निगम क्षेत्र में अवैध रूप से विज्ञापन प्रदर्शित करने पर 9 फर्मो को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। इनमें द विवान को 2 नोटिस, इन्द्री रोड स्थित मैसर्स मानसरोवर, मुगल कैनाल स्थित मैसर्स निशांत एस्टेट, सैक्टर-13 स्थित मैसर्स सूरी इमीग्रेशन कंसलटेंसी, मुगल कैनाल स्थित हारट्रोन स्किल सेंटर, सेक्टर-12 स्थित मैसर्स 95 प्रॉपर्टी, अस्पताल चौक स्थित मैसर्स पारथम टैस्ट प्रैप तथा कैथल रोड स्थित बैलेंस इमीग्रेशन को आज-कल में नोटिस सर्व कर दिए जाएंगे।