करनाल/कीर्ति कथूरिया : जिला पुलिस करनाल के एंटी व्हीकल थेफ्ट की टीम द्वारा एसआई रोहतास की अध्यक्षता में लगातार अच्छा कार्य करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई तीन मोटरसाइकिल को बरामद किया गया ।
एएसआई सुरेश कुमार एंटी व्हीकल थेफ्ट यूनिट करनाल की अध्यक्षता में टीम द्वारा आरोपी महबूब उर्फ बूबा पुत्र इकबाल वासी सैदपुर थाना बुटाना और अक्षय पुत्र सुरेंद्र सिंह वासी सैदपुर थाना बुटाना करनाल को विश्वसनीय सूचना पर नहर के पास काछवा रोड से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई तीन मोटरसाइकिले बरामद की गई।
दौराने जांच पाया गया कि आरोपियों द्वारा दिनांक 13 और 17 जुलाई को शिकायतकर्ता राजबीर वासी जोगी माजरा और शिकायतकर्ता रामेश्वर वासी गांगर की मोटरसाइकिल तरावड़ी शहर से चोरी की गई थी । जिस संबंध में थाना तरावड़ी में मोटरसाइकिल चोरी के मुकदमे नामालुम के खिलाफ दर्ज किए गए थे ।
और दिनांक 19 जुलाई को शिकायतकर्ता सुनील वासी शिव कॉलोनी की मोटरसाइकिल रेलवे रोड करनाल से चोरी की गई थी । जिस संबंध में थाना शहर करनाल में मोटरसाइकिल चोरी का मुकदमा नामालुम के खिलाफ दर्ज किया गया था।
आगामी तफ्तीश में पाया गया कि दोनों आरोपी जल्दी अमीर बनने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं । और आरोपी महबूब पहले भी सशस्त्र अधिनियम के मुकदमे में जेल में रह चुका है । दोनों आरोपी को पेश न्यायालय करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।