करनाल/कीर्ति कथूरिया : एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा लीडरशिप डेवलपमेंट सेमिनार के अंतर्गत डायमंड ऑफ़ इंडिया अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष रणजोध सिंह ने की।
कार्यक्रम में सेलिब्रिटी चीफ गेस्ट लीजेंडरी फिल्म अभिनेता किरण कुमार, सेलिब्रिटी गेस्ट पूर्व मिस इंडिया सिमरन आहूजा एंव फिल्म व टीवी अभिनेता रोबिन सोही, स्पेशल गेस्ट के रूप में राकेश सचदेवा, जसबीर सिंह, मुनीष कुमार, मोहम्मद इक़बाल मंसूरी, विजय गुप्ता, विशाल काठ, गौरव गाबा, मनोज दीवान, कृष्णा गुप्ता, डॉ सतीश गर्ग, डॉ हरलीन कौर, जगदीश चंद्र ढींगरा, पंकज गर्ग, गगनदीप मल्होत्रा, पायल मित्तल, गुरमीत सिंह, एंव नमना अहलावत ने भाग लिया।
इस अवसर पर किरण कुमार ने कहा कि फाउंडेशन भ्रष्टाचार उन्मूलन जागरूकता के लिए विशेष कार्य कर रहा है। फाउंडेशन के नेशनल चीफ नरेंद्र अरोड़ा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर भ्ष्र्टचार उन्मूलन जागरूकता के लिए कार्य कर रही महान शख्सियतों जिनमें बलविंदर कौर, मनप्रीत कौर, मेजर सिंह, समरपन बाबू, सुनील गोडबोले, परमासिवेम नटराजन, प्रदीप कौशिक, अधिवक्ता बिक्रम चौधरी,
रवि शर्मा, विपिन शर्मा, डॉ गरिमा अग्रवाल, टोरन गर्ग, सुरिंदर कुमार पलटा, अनिकेत बांगर, पूनम शर्मा, मधुबाला, प्रशांत शर्मा, सावी चौधरी, निताशा जोशी, निताशा जोशी, गुलशन जोशी, मानवी सिंह, शीनू गोयल, रचना मल्हन, शशि शर्मा, सुखमनजोत सिंह, सुपिंदर सिंह, गुंजन भटनागर, अजय पांचाल, अमित सहगल, पुष्कर टंडन, राजेश खन्ना, सिमरनजोत कौर, हिमांशु जिंदल, जिज्ञांशु जिंदल को डायमंड ऑफ़ इंडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया।