December 23, 2024
emvironment

करनाल/कीर्ति कथूरिया : आज पर्यावरण संरक्षण समिति रजि. करनाल की एक विशेष मीटिंग समिति सदस्य के मकान नं. 1162, सैक्टर-13 में आयोजित की गई। समिति अध्यक्ष एस.डी. अरोड़ा द्वारा एजैण्डा के अनुसार समिति के कार्यो की ब्रीफ रिर्पोट सभा में प्रस्तुत की गई। उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण समिति जुलाई 2010 में रजिस्ट्रर्ड हुई थी। अब यह समिति चौदहवें वर्ष में पदार्पण कर चुकी है।

इसी उपलक्ष में 21 जुलाई 2023 को समिति का 14वां स्थापना दिवस मानव सेवा संघ करनाल में मनाया गया। अध्यक्ष महोदय ने बताया कि इस अवधि के दौरान पर्यावरण संरक्षण समिति द्वारा स्कलों, पार्को एवं गांवो में लाखों पौधे लगवाए गए हैं, इसके साथ ही जल संरक्षण, स्वच्छता अभियान, बिजली बचत एवं घरों में हवन यज्ञ आदि करवाने के सामाजिक कार्य किए गए हैं। मीटिंग में वरिष्ठ उपप्रधान राम रतन अत्री द्वारा शहर में बढ़ते प्रदुषण का मुद्दा उठाया गया।

उन्होंने बताया कि शहर में फैक्ट्रीयों,खराद की दुकानों एवं पुरानी मोटर-गाडिय़ों तथा मोटर-साईकिलों के चलने के कारण धुंआ वायुमण्डल को प्रदुषित कर रहा है। कुछ नवयुवकों ने मोटर-साईकिलों में पुराने साईलैंसर लगा रखे हैं और वह तेज रफतार से गाड़ी चलाते हुए हॉर्न बजाते हैं तथा मोटर साईकिल काला धूंआ छोड़ते है जिस कारण ध्वनि प्रदुषण भी बहुत बढ़ रहा है। श्री ओ.पी. सचदेवा एवं फ्लाईट लैफ्ट. बी.डी. खुराना ने सुझाव दिया कि पर्यावरण संरक्षण समिति की टीम बना कर इस बारे में एस.पी. करनाल को मिला जाए और उन्हें इस पर कंट्रोल करने के लिए कहा जाए।

समिति द्वारा अभी-अभी 125 नए पौधे जिनमें (त्रिवेणी) बढ़-पीपल-नीम, आम, कचनार, आंवला, बेलपत्र आदि कई प्रकार के पौधे मंगवाए गए हैं। समिति अध्यक्ष का लोगों से निवेदन हैं कि इन उपलब्ध पौधो में से जिसको भी लगाने के लिए पौधा चाहिए वह इस नम्बर 7988598466 पर सम्पर्क करके फ्री में पौधा प्राप्त कर सकता है।

इस अवसर पर समिति चीफ पैट्रन कंवल भसीन, प्रधान एस.डी. अरोड़ा, वरिष्ठ उप-प्रधान राम रतन अत्री, पैट्रन ओम प्रकाश सचदेवा, के. एल. नारंग, फलाईट लैफ्ट. बी.डी. खुराना, श्रीमती हेमलता कथूरिया, अर्जुन देव वर्मा, संतोष कुमारी वर्मा, बाबु राम शर्मा, हरदयाल कथूरिया, बी.आर. शर्मा, चन्द्र प्रकाश कथूरिया, नीलम दुआ, अंकित धनलक्ष्मी आदि प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.