November 15, 2024

करनाल/ कीर्ति कथूरिया : घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने रविवार को गांव ढ़ाकवाला गुजऱान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 103 वें एपिसोड को भाजपा कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों के साथ बैठकर बड़े ही आदर भाव से एकत्रित होकर सुना। मानसून सीजन में आई बाढ़ व प्राकृतिक आपदा को लेकर मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री द्वारा देशवासियों के लिए जो चिंता व्यक्त की गई है। वह अपने आप में मानवत्ता के प्रति सच्ची सदभावना है।

मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने बताया कि मॉनसून के महीने में अत्याधिक बारिश की वजह से जिस तरह यमुना नदी समेत अन्य कई नदियों में बाढ़ से कई इलाक़े प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह एक प्राकृतिक आपदा है तथा इन आपदाओं में सभी के सामूहिक प्रयास की ताक़त अति सराहनीय है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के साथ साथ एनडीआरएफ की टीमों व स्थानीय प्रशासन ने लोगो के राहत पहुंचाने में भी अहम भूमिका निभाई है।

मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने बताया कि गत वर्ष में सरकार ने 12 हज़ार करोड़ रुपए के ड्रग्स को नष्ट किया है तथा सभी से अनुरोध किया कि नशा मुक्ति अभियान में अपना योगदान सुनिश्चित करे। इस मौक़े पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक कल्याण ने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुनकर कार्यकर्ताओं व सभी लोगों में ज्ञान की वृद्धि भी होती है तथा देशभक्ति का भाव जागृत होने के साथ-साथ नई ऊर्जा का संचार भी होता है।

उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम में जहां हमारे देश की महान संस्कृति व परम्पराओं का जिक्र होता है वहीं इसमें बोली हुई हर बात भारत के लोगों की मन की बात तथा उसके समाधान के साथ साथ मार्गदर्शन भी होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.