करनाल/कीर्ति कथूरिया : करनाल की होनहार खिलाड़ी शेरी शर्मा ने टेनिस में एक बार फिर उम्दा प्रदर्शन किया है। सीएलटीए चंडीगढ़ एआईटीए सुपरसीरीज में शेरी शर्मा ने एकल व युगल मुकाबले के फाइनल मैचों में जीत दर्ज की। इस दोहरे खिताब के साथ शेरी अंडर-18 आयु वर्ग में अब तक छह दोहरे खिताब जीत चुकी हैं।
खास बात यह है कि शेरी अपने पिता जेके शर्मा से ही ट्रेनिंग ले रही है। जेके शर्मा चामुंडा टेनिस अकादमी के संचालक हैं। वह करनाल इंटरनेशनल स्कूल में नौंवी कक्षा की छात्रा हैं। शेरी की उपलब्धि पर करनाल के खिलाडिय़ों ने खुशी जाहिर की है।
जेके शर्मा ने बताया कि उनकी बेटी जिरकपुर, जींद, सोनीपत, करनाल व जींद में हुई चैंपियनशिप में दोहरे खिताब जीत चुकी है। शेरी का सपना है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करें। विबंलडन और फ्रेंंच ओपन जैसी अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में खेलें।
शेरी में प्रतिभा की कमी नहीं है। इधर शेरी ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने पिता एवं कोच के साथ-साथ परिवार के लोगों और साथी खिलाडिय़ों को भी दिया है। चामुंडा टेनिस अकादमी के शेरी शर्मा का स्वागत किया गया।