करनाल/कीर्ति कथूरिया : यमुना के बढ़े जलस्तर की वजह से इंद्री और घरौंडा हल्के के कुछ गांवों में आई बाढ़ के बाद अब सभी गांवों में ट्यूबवेल से वाटर सप्लाई शुरू कर दी गई है। डीसी अनीश यादव ने निर्देश पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने समय रहते बाढ़ में डूबे ट्यूबवेल को ठीक किया और वाटर सप्लाई का कार्य शुरू किया। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसडीओ गौरव सैनी ने बताया कि इंद्री हल्के के 28 गांवों में बाढ़ की वजह से ट्यूबवेल से वाटर सप्लाई ठप हो गई थी। इन गांवों में अब ट्यूबवेल ठीक करके वाटर सप्लाई शुरू कर दी गई है। इनमें चौगांव, चंद्राव, लबकरी, गढ़पुर टापू, मुसेपुर, कलसौरा, नबियाबाद, डेरा हलवाना, जपती छपरा, सयैद छपरा, डेरा सिगलीगर, नांगल माडल, रंदौली, बदरपुर, गढ़ी बीरबल, चांद समंद, इंद्रा आवास कॉलोनी, डबकौली कलां, डबकौली खुर्द, चोरपुरा, घीड़, बड़ागांव, मैनमती, शेरगढ़ टापू, मोदीपुर, मुगल माजरा, जड़ौली और नेवल शामिल है। इन सभी गांवों में ट्यूबवेल से पानी सप्लाई जारी है।
घरौंडा हल्का के गांवों में भी वाटर सप्लाई हुई शुरू
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसडीओ गौरव सैनी ने बताया कि घरौंडा हल्के के 17 गांवों में वाटर सप्लाई के लिए ट्यूबवेल शुरू कर दिए गए हैं। इनमें नलवीपार, नलवी पार टीला, डबरकी पार, डबरकी खुर्द, डबरकी कलां, खिराजपुर, महमदपुर, मुस्तफाबाद, बजीदपुर, कुंडाकलां, रसूलपुर कलां, कलवेहड़ी, शेखपुरा, रांवर, सुभरी, नबीपुर और मोहीदीनपुर शामिल है।
ट्यूबवेल की सप्लाई बाधित होने पर टैंकर और कैंपर से पहुंचाया था पानी
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसडीओ गौरव सैनी ने बताया कि बाढ़ की वजह से जहां-जहां ट्यूबवेल से वाटर सप्लाई बाधित हुई थी, वहां डीसी अनीश यादव के निर्देश पर विभाग ने टैंकर और कैंपर की मदद से पानी पहुंचाया था। इस पूरी प्रक्रिया पर एसई शिवराज सिंह और एक्सईएन विकास बाल्याण नजर बनाए हुए थे।