इंद्री/कीर्ति कथूरिया : हरियाणा कर्मचारी महासंघ की ब्लॉक इंद्री कार्यकारिणी की मीटिंग जन स्वास्थ्य विभाग के प्रांगण में हुई। अध्यक्षता ब्लाक प्रधान मामराज ने की व संचालन सचिव राम कुमार प्रजापत ने किया। मीटिंग में ब्लाक के सभी विभागों के कर्मचारियों ने शिरकत की। आगामी नौ अगस्त 24 घंटे के महापड़ाव में पहुंचने के लिए रूप रेखा तैयार की गई।
हरियाणा कर्मचारी महासंघ के राज्य प्रधान विश्वनाथ शर्मा ने सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों की जमकर निंदा की। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, कच्चे कर्मचारियों को पक्के करना, नए डब्लयूपीओ-2 को 25 हजार 500 रुपए का वेतनमान कच्चे कर्मचारियों को देना, समान काम समान वेतन, कौशल रोजगार भंग कर डीसी रेट पर लागू करना, कैशलेस मेडिकल आदि मुख्य मांगें हैं।
इस अवसर पर जिला प्रधान राजेंद्र पुनिया ने कहा कि 24 जुलाई को मंत्री कमल गुप्ता के निवास स्थान का घेराव किया जाएगा। सभी कर्मचारी इस घेराव में बढ़-चढक़र भाग लेंगे। बैठक में वरिष्ठ उपप्रधान बलजीत शर्मा, जिला महासचिव राकेश गौतम, ओमप्रकाश उड़ाना, हरविंदर सिंह, शमशेर सिंह, अनिल कांबोज, रमेश पांचाल, रोशनलाल, सूरज, रोहताश, बलराम शर्मा, रविंद्र कुमार, रजत शर्मा, प्रवीण कुमार व प्रवीण सैनी मौजूद रहे।