करनाल/कीर्ति कथूरिया : गत 2 जुलाई को मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा हल्के के गांव कलामपुरा व डबरी में अपने जन संवाद कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की मांग पर जिला प्रशासन को आदेश दिए गए थे कि दोनों गांवो की वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग आदि पैशने जो सहकारी बैंक से वितरित हो रही है सभी को केनरा बैंक काछवा से करवाकर बी सी ए के माध्यम से गांव मे ही बंटवाना सुनिश्चित करें।
ताकि किसी भी पैशनधारक को पैशन प्राप्त करने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए उपायुक्त अनीश यादव ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को आदेश दिए कि शीघ्र अति शीघ्र सभी कारवाई पूर्ण करते हुए गांव में वितरण करवाएं।
इन आदेशों की अनुपालना में समाज कल्याण विभाग और केनरा बैंक की पूरी टीम शुक्रवार को गांव में पहुंची और सभी संबंधित के बैंक खाते खोलने शुरू किए। एक सप्ताह में सभी खाते केनरा बैंक से खुलवाकर गांव मे ही वितरण किया जाएगा।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान ढिलौड़, केनरा बैंक मैनेजर अजय कुमार बराड, बैंक आफिसर अजय कम्बोज, लिपिक विजय कुमार तथा बैंक बीसीए कविता रानी ने गांव में पहुंचकर खाते खोले गए। गांव के सरपंच रणजीत सिंह ने ग्रामीणों से अपील की कि सभी अपने-अपने दस्तावेज लेकर खाते खुलवाए ताकि उन्हें योजनाओं का अपने घर-द्वार पर ही लाभ मिल सके।