करनाल /कीर्ति कथूरिया : सनातन धर्म मंदिर रामनगर में मंगलवार की रात सावन महोत्सव का आगाज़ हुआ -फिर से भोले का दरबार सजा जय जयकार हुई। भजनों के माध्यम से भोले को रिझाया गया। महादेव जी के प्रांगण में वेद ललित द्वारा उनकी वैवाहिक वर्षगाँठ पर रुद्राभिषेक किया गया वा हेमंत ललित ने भोलेनाथ के भजनों द्वारा सँगत को रिझाया ।
रुद्राभिषेक के अवसर पर भोलेनाथ के भक्तों द्वारा तरह तरह का प्रसाद वितरण किया गया।सेवादार संजय टिक्का ने भजन गाकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। भोलेनाथ के अनन्य भक्तों ने माथा टेककर मन्नतें मांगी। मंदिर के प्रधान राधेश्याम सलूजा ने सावन माह के कार्यक्रम की जानकारी दी। ओम नमः: शिवाय जाप परिवार की ओर ओम नमः शिवाय के मंत्र का सामूहिक जाप किया गया। मंदिर के सेवादारों ने बताया कि तीन जुलाई से सावन माह का शुभारंभ होगा और उसी दिन से भगवान शिव का रुद्राभिषेक शुरू हो जाएगा।
जो इसी माह से 31 अगस्त तक जारी रहेगा। रोजाना रात को 2 घंटे भजन कीर्तन होगा। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने पहले भोले बाबा को फूलों के श्रृंगार से सजाया फिर हर हर महादेव के जयकारे लगाकर भोलेनाथ को रिझाया। सबसे पहले भोले को फूलों से सजाया गया फिर चंदन के लेप से तिलक लगाकर श्रृंगार किया गया। विघ्नहर्ता भगवान गणेश की आराधना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। फिर राम नाम की माला जप वीर बजरंगी को रिझाया ।
संगीतमयी धुनों पर जब हरिओम नम: शिवाय का जाप किया गया तो श्रद्धालु खुद को मस्त होने से रोक नहीं पाए और भोले की भक्ति में गोते लगाने लगे। जाप परिवार के सेवक संजय टिक्का ने श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन किया। अंत में भोले का प्रसाद वितरित किया गया।