सतेन्द्र कुमार गुप्ता भा.पु.से., महानिरीक्षक करनाल, रेंज करनाल द्वारा जिला करनाल, कैथल व पानीपत के माननीय अदालत से फैसलाशुदा एन.डी.पी.एस. एक्ट के मामलों में जब्त नशीले पदार्थों को नष्ट करने के लिये एक चार सदस्यों की कमेटी बनाई गई।
इस कमेटी में सतेन्द्र कुमार गुप्ता स्वंय, पुलिस अधीक्षक करनाल शशांक कुमार सावन, पुलिस अधीक्षक पानीपत अजीत सिंह शेखावत व पुलिस अधीक्षक कैथल अभिषेक जोरवाल शामिल रहेे। इस कमेटी की देखरेख में माननीय अदालत से फैसला शुदा एन.डी.पी.एस. एक्ट के मुकदमों के नशीले पदार्थ को m/s haat supreme wastech pvt ltd Bazida kalan, Karnal में नष्ट करवाया गया।
जिला करनाल के 94 मुकदमों में करीब 329 किलो नशीले पदार्थों को नष्ट किया गया। जिसमें स्मैक के 13 मामलों में 212.860 ग्राम स्मैक, गांजा पत्ती के 31 मामलों में 56 किलो 345 ग्राम व 950 मिलीग्राम गांजा पत्ती, चूरा पोस्त के 24 मामलों में 246.839 किलोग्राम चूरा पोस्त, सुल्फा के 03 मामलों में 1.875 किलोग्राम सुल्फा, चरस के 10 मामलों में 2 किलो 431 ग्राम .080 मिलीग्रा स्मैक, हैरोईन के 4 मामलों में 46.150 ग्राम हैरोईन, नशीली दवाईयों के 9 मामलों में 4060 नशीली गोलियां, 3182 नशीले कैप्सूल व 21.390 किलोग्राम नशीला पाउडर नष्ट किया गया।
इसके अलावा जिला कैथल के एनडीपीएस एक्ट के कुल 58 मुकदमों में करीब 177 किलोग्राम नशीले पदार्थ, 40720 नशीली गोलियां व एक बॉक्स एमटीपी किट का नष्ट किया गया। जिला पानीपत के 101 मामलों में करीब 486 किलोग्राम नशीले पदार्थ, 1480 गोलियां, 1608 कैप्सूल व नशीले इंजेक्शन नष्ट किए गए।
इस मौके पर सतेन्द्र कुमार गुप्ता स्वंय, एसपी करनाल शशांक कुमार सावन, एसपी पानीपत अजीत सिंह शेखावत, एसपी कैथल अभिषेक जोरवाल, डीएसपी पानीपत कृष्ण कुमार, डीएसपी कैथल उमेद व डीएसपी करनाल सुरेश कुमार मौजूद रहे।