करनाल/कीर्ति कथूरिया : पुलिस महानिदेशक हरियाणा के दिशा निर्देशों के अनुसार हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रमुख अमिताभ सिंह ढिल्लो, आईपीएस पुलिस महानिरिक्षक के कुशल नेतृत्व व पुलिस अधीक्षक कुमारी निकिता खट्टर, आईपीएस के मार्गदर्शन में करनाल पुलिस लाइन के सभागार में पीआईटी एनडीपीएस एक्ट 1988 के तहत नशा तस्करों व नशा के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों की चल अचल सम्पत्ति के अटैचमेंट बारे एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिसकी अध्यक्षता उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) राज कुमार द्वारा की गई। इस अवसर पर जिला न्यायवादी महिपाल सिंह एवं हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो समस्त ईकाई से व समस्त हरियाणा के प्रत्येक जिला से अनुसंधानकर्ता शामिल हुए। विदित हो कि हरियाणा सरकार ने नशे के जड़मूल से समाप्ति के लिए हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का गठन अगस्त, 2020 में किया था व नशे की समाप्ति के लिए हर संभव प्रयास करने के कटिबद्ध है।
इस कार्यक्रम में संपूर्ण हरियाणा से लगभग 61 अनुसंधानकर्ताओं ने भाग लिया। अनुसंधानकर्ताओं को एनडीपीएस एक्ट की शुरुआत से लेकर अंत तक की प्रक्रिया को भी समझाया गया। अनुसंधानकर्ताओं को अभियोग को सफल बनाने की पूरी जानकारी दी गई।