November 24, 2024
  • हथियारों के बल पर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले 5 आरोपी करनाल पुलिस ने किए गिरफ्तार
  • आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल एक कट्टा व एक कारतूस बरामद
  • आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल एक कट्टा, एक कारतूस, एक चाकू व बाईक की चार फर्जी नम्बर प्लेट की गई बरामद

पुलिस अधीक्षक करनाल शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए जिला पुलिस की अपराध अन्वेषण शाखा-01 की टीम द्वारा जिले में लूट व छीनाझपटी जैसी गंभीर वारदातों पर अंकुश लगाते हुए हथियारों के बल पर लूट व छीनाझपटी की वारदातों को अंजाम देने के मामले में फरार दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। निरीक्षक गुरविन्द्र सिंह के नेतृत्व व सहायक उप निरीक्षक प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में अपराध अन्वेषण शाखा-01 की टीम द्वारा कल दिनांक 02 जून 2023 को दो आरोपी रवि वेद उर्फ सुरेश पुत्र किशन कुमार वासी शाहदरा दिल्ली व सुनील मलिक उर्फ सोनू पुत्र रतन सिंह वासी गांव डूंगर जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को विश्वसनीय सूचना पर दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। इस मामले में दिनांक 31 मई 2023 तीन आरोपी सुनील कुमार वासी द्वारका सेक्टर-18 दिल्ली, हरिओम उर्फ राजू उर्फ विक्की उर्फ राजेश वासी नंदग्राम जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश व रिशु गलहोत्रा वासी ओम विहार उत्तर नगर नई दिल्ली को गिरफ्तार किया गया था। पूर्व गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल दो मोटरसाईकिल बरामद की गई थी। इसके अलावा अब गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल एक कट्टा, एक चाकू व बाईक की फर्जी नम्बर प्लेट बरामद की गई है।

आरोपियों से पूछताछ में जांच में खुलासा हुआ था कि आरोपियों ने मिलकर दिनांक 18 मई 2023 को शिकायतकर्ता किरन देवी वासी सैक्टर-16 करनाल के गले से पुलिस सेक्टर-4 के एरिया में से उसकी सोने की चैन छीनने की वारदात व उसी दिन शाम के समय शिकायतकर्ता बृजमोहन सिंगला पुत्र अमरनाथ सिंगला वासी सेक्टर-7 करनाल से सेक्टर-7 में स्थित उसके घर के आगे से उसके उपर चाकू से हमला करके उससे करीब सात हजार रूप्ये की नगदी छीनने की वारदात को अंजाम दिया गया था। दोनों वारदातों के संबंध में अज्ञात आरोपियों खिलाफ थाना शहर व थाना सेक्टर-32/33 में मामले दर्ज किए गए थे।

जांच में यह भी खुलासा हुआ था कि आरोपी नशा करने, अय्यासी करने के आदी हैं और जल्दी ज्यादा पैसे कमाने के लालच में लूट, डकैती, स्नैचिंग व चोरी जैसी गंभीर वारदातों को अंजाम देते हैं। आरोपी पिछले काफी समय से दिल्ली, हरियाणा व उत्तर प्रदेश के एनसीआर एरिया से लूट, डकैती, स्नैचिंग व चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। आरोपी हरिओम के खिलाफ करीब 20 मामले, आरोपी रवि के खिलाफ करीब 9 मामले, आरोपी सुनील मलिक के खिलाफ करीब 6 मामले, आरोपी सुनील के खिलाफ करीब 30 मामले, व आरोपी रिशु के खिलाफ करीब 13 मामले दिल्ली, हरियाणा व उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में लूट, हत्या, डकेती, चोरी, स्नैचिंग व दुष्कर्म करने आदि के दर्ज हैं। इन मामलों में आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। इनमें से कुछ मामलों में आरोपी जमानत पर बाहर चल रहे थे। पूर्व गिरफ्तार आरोपियो की आज रिमांड अवधि खत्म हो गई है। आज सभी पाचों आरोपियों को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.