करनाल/कीर्ति कथूरिया : करनाल कोर्ट में निर्जला एकादशी पर वकीलों ने ठंडे मीठे पानी की छबील लगाई। अधिवक्ता नरेंद्र शर्मा, अधिवक्ता अनिल पंवार, अधिवक्ता सोनू कुमार, अधिवक्ता मनिंदर सिंह व अधिवक्ता राकेश कुमार रहेजा ने विशेष सहयोग करते हुए अदालत में आने-जाने वाले लोगों के लिए जल सेवा की। छबील की शुरूआत बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप चौधरी ने लोगों को जल पिलाकर की।
एडवोकेट नरेंद्र शर्मा ने कहा कि निर्जला एकादशी पर मीठे पानी की छबील वह अपने साथियों के साथ कई वर्षों से लगाते आ रहे हैं, जिसमें सभी वरिष्ठ व युवा अधिवक्ता साथ रहते हैं। नरेंद्र शर्मा ने कहा निर्जला एकादशी का व्रत जेष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को रखा जाता है आमतौर पर निर्जला एकादशी का व्रत मई या जून महीने में रखा जाता है। इस दिन व्रत रखने व मीठे पानी की छबील लगाने से भगवान विष्णु का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है हमें इस तरह के कार्यक्रम करते रहने चाहिए, जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा मिले।
इस अवसर पर बार काउंसिल पंजाब एंड हरियाणा चंडीगढ़ के सदस्य भूपेंद्र सिंह राठौड़, वीरेंद्र पहल, बालकृष्ण शर्मा, ऋषि राम शर्मा, कंवरप्रीत भाटिया, विनोद शर्मा, कंवर कैलाश चौहान, राजेश शर्मा, राजबीर शर्मा, योगेंद्र मेहला, राजेश कौशिक, जगमाल मंडाण, प्रदीप गिल, युद्धवीर चौहान, हरिकृष्ण, ओम प्रकाश कश्यप, अमन राणा, अतुल मल्होत्रा, अश्वनी पोपली, गौरव राणा, सागर सेन व दलबीर सैनी आदि मौजूद रहे।