December 27, 2024
criminals

करनाल/कीर्ति कथूरिया : पुलिस अधीक्षक करनाल शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ असंध की टीम द्वारा दिनांक 3/4 मई 2023 की रात को दीपक मेहता व उसके परिवार को बंधक बनाकर उसके घर से हथियारों के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने की वारदात का खुलासा करते हुए दिनांक 24 मई 2023 को पांच आरोपियों

आरोपी 1. वजीर पुत्र लिली वासी कहुसन जिला जींद 2. दीपक उर्फ बाडा पुत्र राजबीर वासी मोहनगढ़ जिला जींद 3. संदीप पुत्र सताराम वासी गांव छात्र जिला जींद हाल टोहाना जिला फतेहाबाद व 4. दीपक उर्फ गोनी पुत्र लखमी वासी नगुरा थाना अलेवा जिला जींद व 5. सुच्चा सिंह पुत्र गुरचरण सिंह वासी गांव मड़वाल जिला करनाल हाल असंध जिला करनाल को गिरफ्तार किया था। आरोपियों को पेश अदालत करके पांच दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था।

दौराने रिमाण्ड आरोपियों से गहनता से पूछताछ की गई। आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ था कि आरोपी ऐसी वारदातों को अंजाम देने के आदतन अपराधी हैं। आरोपी नशा करने, अय्यासी करने व ऐशो आराम करने के लिए हथियारों के बल पर चोरी व लूट जैसी वारदातों को अंजाम देते हैं। आरोपी वर्ष 2013 से चोरी व लूट जैसी वारदातों को अंजाम देने लग गए थे।

आरोपी सुच्चा सिंह के खिलाफ करीब दो मामले, वजीर के खिलाफ हरियाणा व राजस्थान में करीब सात मामले, आरोपी दीपक उर्फ बाडा के खिलाफ हरियाणा के विभिन्न जिलों मेें करीब आठ मामले, आरोपी दीपक उर्फ गोनी के खिलाफ जींद में पांच मामले व आरोपी संदीप के खिलाफ जींद के विभिन्न थानों में करीब चार मामले चोरी करने के दर्ज हैं। इन मामलों में आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और इन मामलों में से अधिकतर मामलों में आरोपी जमानत पर बाहर चल रहे थे।

दीपक मेहता के घर से लूटपाट की वारदात में आरोपी सुच्चा सिंह उपरोक्त ने रैकी की थी। जिसके बाद बाकी चार आरोपियों ने योजना बनाकर हथियारों के बल पर दीपक मेहता व उसके परिवार को बंधक बनाकर कीमती जेवरात व नगदी लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने कीमती जेवरात व नगदी को आपस में बांट लिया था और अपने-अपने ठिकानों पर छुपा दिया था। रिमाण्ड अवधि के दौरान आरोपियों के कब्जे से लूटा गया सारा सोना व नगदी बरामद की गई है। इसके अलावा आरोपियों के कब्जे से कुल चार मंहगी मोटरसाईकिल जिसमें पल्सर, अपाचे, हंक व स्प्लेण्डर मोटरसाईकिल शामिल हैं। इस दौरान आरोपियों के कब्जे से दो तलवार व एक पिस्तौल भी बरामद की गई है।

विदित हो कि दिनांक 3/4 मई 2023 की रात को कुछ अज्ञात नकाबपोश हथियार बंद बदमाशों द्वारा दीपक मेहता वासी असंध व उसके परिवार को बंधक बनाकर उसके घर में से कीमती जेवरात व नगदी लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस संबंध में थाना असंध में में मुकदमा नम्बर 319 दिनांक 04 मई 2023 धारा 342, 394, 452, 506, 34 भा.द.स. व शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामला संज्ञान में आते ही करनाल पुलिस की टीमें आरोपियों की धरपकड़ के लिए जुट गई थीं। सभी पांचों आरोपियों को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.