करनाल/कीर्ति कथूरिया : रोडवेज एस.सी. एंप्लाइज संघर्ष समिति हरियाणा ने करनाल के निगदू गांव की बेटी ज्योति पुत्री जसविंदर सिंह को उसके घर जाकर सम्मानित किया। ज्योति ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा में प्रदेश में तीसरा व करनाल में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। समिति के पूर्व राज्य प्रधान बलवंत सिंह ने ज्योति को उसकी मेहनत और प्रतिभा के लिए सम्मानित किया।
बलवंत सिंह ने परिवार और बिटिया का मुंह मीठा करवाकर बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश की बेटियां आज पूरे देश में अपना नाम चमका रही हैं। बिटिया इसी प्रकार से आगे बढ़े और मां-बाप और समाज का नाम रोशन करें। प्रतिभावान बच्चों को उनको सम्मान देना जरूरी है। प्रतिभा को सम्मान देने से बच्चों में कार्यकुशलता और प्रेरणा बढ़ती है।
पूर्व राज्य प्रधान बलवंत सिंह के द्वारा बच्चे के उज्जवल भविष्य के लिए परिवार को कामना की गई। गांव के सरपंच जितेन्द्र कुमार व सतपाल नंबरदार ने भी बेटी को प्रथम आने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर राजकुमार प्रधान बाल्मिकी सभा, भीम सिंह, विजेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर रोडवेज अम्बाला, मास्टर देशराज, दिनेश कुमार मोहित राणा, सोमपाल व नरेश मलिक आदि मौजूद रहे।