करनाल/कीर्ति कथूरिया : करनाल की अदालत में चार नए न्यायाधीशों ने पदभार संभाल लिया है। इन न्यायाधीशों में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डा. विवेक गोयल, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनीश कुमार, अतिरिक्त सिविल जज सीनियर डिवीजन करनाल सुयाशा जावा व सिविल जज जूनियर डिवीजन करनाल अभिषेक वर्मा शामिल हैं।

शुक्रवार को जिला बार एसोसिएशन की ओर से नए न्यायाधीशों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रशेखर ने विशेष रूप से शिरकत की। एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट संदीप चौधरी ने बार की ओर से न्यायाधीशों को पुष्प गुच्छ व पेन भेंट किए।

प्रधान संदीप चौधरी ने कहा कि करनाल कोर्ट में बेंच और बार का रिश्ता हमेशा मजबूत रहा है। आपस में कभी बड़ा विवाद नहीं हुआ। वह बार की ओर से नए न्यायाधीशों का स्वागत करते हैं और यकीन जताते हैं कि बैंच और बार मिलकर लोगों को कानून के अनुसार इंसाफ दिलाएंगे। उन्होंने वकीलों से आह्वान किया कि अपने कर्तव्यों को ईमानदारी से निभाएं। ऐसे कार्य करें, जिससे जनता का विश्वास कानून पर बना रहे।

इस मौके पर एसोसिएशन के उपप्रधान मुनीष लाठर, सचिव अभिषेक चौधरी, संयुक्त सचिव लोकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, सतपाल चोपड़ा, वीरेंद्र पहल, कंवरप्रीत सिंह भाटिया, रामपाल चौधरी, राजेश शर्मा, बिजेन्द्र मलिक, सुरजीत नरवाल, बलबीर हेमदा, पवन मल्होत्रा, विशाल गौड़, अमनदीप शर्मा, बृज शर्मा, सुक्रम पाल, सुंदर संधू, अमित शर्मा, राकेश शर्मा व कविन्दर राणा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *