- बेटी का था जन्मदिन, केक लेकर स्कूटी पर निकली मां की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
- पति रहता है Canada, बेटी के साथ मां सुप्रिया ने भी जाना था कनाडा
- बस जाना था कनाडा, उससे पहले हो गया हादसा, मां की गई जान, बेटी बची बाल बाल, बेटी के जन्मदिन वाले दिन हो गई 29 वर्षीय मां सुप्रिया की मौत
करनाल नेशनल हाईवे पर तरावड़ी के पास बीती शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया, इस हादसे में एक 29 से 30 साल की महिला सुप्रिया की मौत हो गई। सुप्रिया अपनी 3 साल की बेटी liza के साथ उसका जन्मदिन मनाने के लिए नीलोखेड़ी के सीकरी गांव से करनाल हवेली आ रही थी, इस हादसे में बच्ची और उसकी आंटी घायल हुई है।
ये केक देखिए इसमें मां का प्यार है, इसमें मां की ममता है, इसमें मां का दुलार है, इस केक में है सपने , सपने परिवार के , सपने बेटी के बड़े होने के और सब खुश हैं क्योंकि मां ने अपनी बेटी के लिए एक जन्मदिन का कार्यक्रम रखा है, परिवार के सदस्य तैयार होकर करनाल की हवेली में जन्मदिन मनाने के लिए पहुंच गए थे , सब कुछ तैयार था, पिता ने कनाडा से बेटी को वीडियो कॉल पर विश करना था ,बेटी के लिए कोरियर के जरिए एक गिफ्ट भी भिजवाना था , सब खुश थे , लीजा का तीसरा जन्मदिन जो था , मां ने बड़ी शिद्दत से बेटी के लिए गुड़िया वाला केक बनवाया था,
मां सुप्रिया, बेटी लीजा और एक और महिला स्कूटी पर केक लेकर निकलते हैं और हाईवे के जरिए करनाल में हवेली पर पहुंच रहे थे , क्योंकि सारा कार्यक्रम वहीं पर था , पर अचानक से तरावड़ी के पास एक हादसा हो जाता है और एक कैंटर स्कूटी को टक्कर मारकर फरार हो जाता है, कैंटर का टायर बेटी की मां सुप्रिया के ऊपर चढ़ जाता है और बच्ची और एक महिला को चोट आती है, गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में पहुंचाया जाता है, जहां सुप्रिया दम तोड़ देती है।
परिवार वालों को सूचना दी जाती है और सारी खुशियां मातम में बदल जाती हैं, सारा कार्यक्रम बिखर जाता है। आज महिला का पोस्टमार्टम हुआ है, आपको बता दें कि महिला करनाल के संधीर गांव की रहने वाली है और उसकी शादी सीकरी गांव में हुई है, पहले वो अपने पति के साथ कुछ वक्त पुर्तगाल भी रही, उसके बाद सुप्रिया वापिस भारत आ गई थी और उनके पति कनाडा जाकर सेट हो गए थे,अब कुछ वक्त के बाद सुप्रिया ने अपनी बेटी लीजा के साथ कनाडा जाना था , लेकिन एक हादसा जिसने सभी खुशियों को खतम कर दिया, ये ऐसा हादसा है जिसने भी इसके बारे में सुना हर कोई दुखी हुआ।