करनाल/कीर्ति कथूरिया : श्री राम ग्लोबल स्कूल, करनाल(नेवल) विद्यालय की प्रधानाचार्या सविता कपूर ने बताया कि कक्षा 12वीं से प्राची ने कॉमर्स में 96 प्रतिशत, नितिन संधू ने साइंस में 91, भूमिका पुनिया ने मेडिकल में 79.4 प्रतिशत, ह्यूमैनिटी(आर्टस) में श्रेयन कक्कड़ ने 92.5 प्रतिशत, अंक प्राप्त किए।
विद्यालय की प्रधानाचार्या सविता कपूर ने ये भी बताया कि अंग्रेजी में मीमांसा ओझा ने 96 ,उत्सव बल्हारा ने, 95 अंक, इतिहास में श्रेयन कक्कड़ ने 96 ,गणित में नितिन संधू-92 , विज्ञान में भूमिका पूनिया ने 77, प्राची ने अकाउंट, बिजनेस – स्टडी इकोनॉमिक्स , पेंटिंग और गणित में अधिकतम अंक प्राप्त कर अपनी कार्यकुशलता का परिचय दिया।
कक्षा 10वीं से अंग्रेजी विषय में देवांशी शर्मा ने 94,वामिका ने 93, हिंदी विषय में देवांशी शर्मा ने 95,वामिका ने 93,स्माइल ने 95,निकुंज ने 92,प्रिया ने 93 ,कशिश ने 92 सामाजिक विज्ञान में आदिवेद ने 92 , केशव ने 94 अधिकतम अंक प्राप्त कर अपनी कार्यकुशलता का परिचय दिया ।
प्रधानाचार्या सविता कपूर ने बताया कि कक्षा 10वीं में देवांशी शर्मा ने 93.2 प्रतिशत ,वामिका 91 प्रतिशत स्माइल चौधरी 90 , आदिवेद ढाकला 90 , और प्रिया ने 89.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया ।
विद्यालय की प्रधानाचार्या सविता कपूर और स्कूल निर्देशक सुरेंद्र कक्कड़ ,एवं सभी अध्यापकगणो की उपस्थिति में बच्चों से केक काटवा कर उन्हे ट्रॉफी से सम्मानित भी किया गया और बच्चों को बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।