करनाल/कीर्ति कथूरिया : एचएसवीपी कर्मचारी यूनियन की करनाल सर्कल की मीटिंग एचएसवीपी कार्यालय में हुई। पानीपत, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, जगाधरी व अंबाला कमेटियों से कर्मचारी मीटिंग में पहुंचे। यूनियन की मांगों पर विचार विमर्श किया गया। करनाल सर्कल में कार्य कर रहे कर्मचारियों में रोष देखने को मिला।
मीटिंग की अध्यक्षता सर्कल करनाल प्रधान कृष्ण रमन ने की। संचालन सर्कल सचिव गोकल प्रसाद जगाधरी ने किया। मीटिंग में तय हुआ कि मांगों को पूरा करने के लिए अधीक्षक अभियंता को 31 मई तक का नोटिस दिया जाएगा। मांगें लागू नहीं की गई तो एक जून से अधीक्षक अभियंता कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
इस मौके पर यूनियन के प्रांतीय वरिष्ठ उपप्रधान व सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव सेवाराम ने कहा कि अधिकारी कर्मचारियों की समस्याओं को सुनने की बजाए उनसे दूरी बनाए रखते हैं। मजबूर होकर कर्मचारियों को धरने प्रदर्शन करने पड़ते हैं। एचएसवीपी कर्मचारी यूनियन उच्चाधिकारियों से कई बार वार्ता कर चुकी है, लेकिन मांगों को पूरा नहीं किया गया।
इस अवसर पर सुरेश कालीरमन कैथल, प्रांतीय उपप्रधान रिषीपाल, भूपेंद्र सिंह पानीपत, जोगिंद्र, जोगी राम करनाल, दुष्यंत राणा, दर्शन कुरुक्षेत्र, बलजीत अंबाला, रविंद्र, कृष्ण भारद्वाज, सुभाष गुर्जर व राजेश आदि मौजूद रहे।