करनाल/कीर्ति कथूरिया : करनाल के सैक्टर-14 में स्थित पण्डित चिरंजीलाल सरकारी कॉलेज के सामने लाठी, डण्डे व गंडासी आदि लेकर भय का माहौल पैदा कर हंगामा करने के मामले में पुलिस अधीक्षक करनाल शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए जिला पुलिस के थाना सिविल लाईन की सेक्टर-13 की टीम द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
कल दिनांक 09 मई 2023 को मुख्य सिपाही कृष्ण कुमार सेक्टर-13 की अध्यक्षता में टीम द्वारा आरोपी 1. गोरीशंकर पुत्र सहेन्द्र सिंह वासी शिव कालोनी करनाल 2. बादल पुत्र बिमल साहनी वासी बिहार हाल शिव कालोनी करनाल व 3. बीरू पुत्र टोनी वासी दराबी लाईन करनाल माननीय न्यायालय करनाल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया गया। पुलिस के गिरफ्तार करने से पहले ही तीनों आरोपियों ने माननीय न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था।
आरोपियों को मामले में शामिल जांच करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले के संबंध में एएसआई रणधीर पुलिस चौकी सेक्टर-13 के ब्यान पर तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद थाना सिविल लाईन में मुकदमा नम्बर 749 दिनांक 04 मई 2023 धारा 148, 149, 283, 290 भा.द.स. के तहत दर्ज किया गया था।
जिसके बारे में पुलिस चौकी सेक्टर-13 में सूचना प्राप्त हुई थी कि दिनांक 25 अप्रैल 2023 को कुछ लड़के अपने हाथों में लाठी, डण्डे व गण्डासी आदि लेकर उपरोक्त सरकारी कॉलेज के बाहर हंगामा कर रहे हैं। पुलिस टीम के मौके पर पंहुचने तक आरोपी मौका से फरार हो गए थे। बाद में वायरल वीडियों से आरोपियों की पहचान करते हुए मामला दर्ज किया गया था।
इस मामले में चौथे आरोपी की भी संलिप्तता की जांच जारी है। जिसको भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इससे पहले भी दिनांक 05 अप्रैल 2023 को सरकारी कॉलेज में हुई घटना में 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। उनमें यह तीनों आरोपी भी सम्मिलित थे और फिलहाल जमानत पर बाहर चल रहे थे।