करनाल/ कीर्ति कथूरिया : श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार की ओर से श्री कृष्ण कृपा प्रेरणा उत्सव ‘श्री राधा जागरण’ इस बार करनाल में मनाया जाएगा। भव्य उत्सव का आयोजन 15 मई को सेक्टर 12 हुडा मैदान में होगा। मंगलवार को उत्सव स्थल पर भूमि पूजन किया गया। हवन यज्ञ में आहूतियां डालकर कार्यक्रम के सफल आयोजन की कामना की गई।
गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज के सानिध्य में होने वाले कार्यक्रम में पूज्य श्री कासनी गुरुशरणानंद जी महाराज रमनरेती वाले, महामंडलेश्वर अवधेशानंद जी महाराज जूनापीठाधीश हरिद्वार, पूज्य श्री साध्वी दीदी रितांबरा जी वृंदावन व पूज्य श्री ज्ञानानंद जी महाराज भानूपुरापीठाधीश सहित देश-विदेश से संत महात्मा शिरकत करेंगे। भजन गायक के रूप में नंद किशोर नंदु व निकुंज कामरा को आमंत्रित किया गया है।
इस मौके पर मेयर रेणु बाला गुप्ता ने कहा कि स्वामी श्री ज्ञानानंद महाराज के सानिध्य में होने जा रहे श्री राधा जागरण की शोभा बढ़ाने हरियाणा सहित अनेक राज्यों से मुख्य संत उपस्थित होंगे। कार्यक्रम में जहां राजनीति से जुड़े कहीं महानुभाव उपस्थित होंगे वहीं, समस्त भारत से श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता समिति के अनेकों सदस्य शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सभी भक्तों के लिए श्री राधा रानी की रसोई के साथ-साथ ब्लड कैंप जैसी सेवाओं का भी आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में 20 हजार से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।
इस अवसर पर मेयर रेनू बाला गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा, बृज गुप्ता, सतीश गुप्ता, सुनील गुप्ता, घनश्याम गोयल, अंकुर गुप्ता, पंकिल गोयल, यश नारंग, जयकुमार जिंदल, श्याम बत्रा, विरेन्द्र ग्रोवर, श्याम अरोड़ा, संजय बत्रा, विष्णु शास्त्री, संजय बिदानी, ललित असीजा, पारूल बाली, राजकुमार बहल, अशोक गुलाटी, देवीदयाल, रवि अरोड़ा, नवीन बत्रा, अशोक सेठी, संकल्प भंडारी, सुंदर दास चुघ, पवन, सुरेश, अजय, तिलक अरोड़ा, अनिल बिदानी, मोहित गोयल, अनु सचदेवा, मीनाक्षी बत्रा व नीरु ग्रोवर आदि मौजूद रहे।