करनाल/ कथूरिया : पुलिस अधीक्षक करनाल शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन व उप निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में कार्य करते हुए डिटेक्टिव स्टाफ की टीम द्वारा सैण्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया सेक्टर-13 करनाल के लॉकर को तोड़कर उसमें से करीब 20 तोले सोने के जेवरात चोरी करने की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
कल दिनांक 07 मई 2023 को मुख्य सिपाही जंगशेर डिटेक्टिव स्टाफ की अध्यक्षता में टीम द्वारा आरोपी दीपचन्द पुत्र स्व. अमीर चन्द वासी गांव चुण्डीपुर जिला करनाल को विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर उसके गांव से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को कल दिनांक 08 मई को पेश अदालत करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया।
दौराने रिमाण्ड आरोपी से पूछताछ व अन्य विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर टीम द्वारा पिछले कई सालों से लॉकर ठीक करने, अलमारी, खिड़की व मेज आदि को ठीक करने का काम करता है। आरोपी को कई बैंक वाले अपने बैंक में लॉकरों के लॉक, अलमारी व खिड़की आदि ठीक करवाने के लिए बुलाते रहते थे और आरोपी अपना काम खत्म करके काम के हिसाब से अपनी मजदूरी लेकर वंहा से चला जाता था।
वारदात वाले दिन भी आरोपी बैंक में लॉकर आदि ठीक करने का काम करने गया था। उसी दौरान आरोपी के मन में लालच आ गया और ड्रिल मशीन व अन्य औजारों से सैण्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया सेक्टर-13 के लॉकर नम्बर 697 को तोड़कर उसमें रखे जेवरात को चोरी करके ले गया और अपने घर पर ले जाकर छुपा दिए। जिसके बाद आरोपी की निशानदेही पर आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा सोने के जेवरात- एक सोने का ब्रासलेट, दो सोने के कड़े, एक सोने का गले का हार, दो झुमकी व एक माथे का टीका बरामद किया गया। जिनका वजन करीब 20 तोले पाया गया।
इसके अलावा आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई एक ड्रिल मशीन व अन्य औजार बरामद किए गए। आरोपी को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस संबंध में उक्त बैंक की सहायक बैंक मैनेजर व चपरासी से भी पूछताछ की जाएगी। अगर उनकी संलिप्तता सामने आती है तो उनको भी गिरफ्तार किया जाएगा।
विदित हो कि इस वारदात के संबंध में शिकायतकर्ता होशियार सिंह पुत्र मोहिन्द्र सिंह वासी सीएचडी सिटी करनाल ने पुलिस चौकी सेक्टर-13 में एक शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि उसने सैण्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया में एक सेफ लॉकर नम्बर 697 लिया हुआ था और उसमें उसने अपने करीब 20 तोले वजनी सोने के जेवरात रखे हुए थे।
जब वह दिनांक 20 फरवरी 2023 को उक्त लॉकर में से अपने जेवरात लेने गया तो उसने देखा कि लॉकर खुला हुआ था और उसकी पेच अन्दर रखे हुए थे। उस लॉकर में से उसके सोने के जेवरात गायब थे। इस संबंध में थाना सिविल लाईन में मुकदमा नम्बर 314 दिनांक 20 फरवरी 2023 धारा 409, 380, 420 आईपीसी के तहत दर्ज किया गया था।