करनाल/कीर्ति कथूरिया : आज दिनांक 09.05.2023 को करनाल सहकारी चीनी मिल लि0, करनाल की सांतवी आम सभा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक का शुभारम्भ कर्मचारी निदेशक राजपाल लाठर द्वारा किया गया। बैठक मे उपस्थित सदस्यों ने सर्वसमिति से संजय कम्बोज, मिल बोर्ड डायरेक्टर को बैठक का उपाध्यक्ष मनोनीत किया।
मिल के मुख्य लेखा अधिकारी द्वारा वर्ष 2017-18 से वर्ष 2021-22 के दौरान मिल की तकनिकी कार्यशैली व लाभ हानि खाते का ब्यौरा प्रस्तुत किया। जिसे आम सभा के सदस्यों द्वारा सर्वसमिति से अनुमोदित किया गया। मिल की प्रबन्ध निदेशक महोदया, डा0 पूजा भारती, एच. सी. एस. ने मिटिंग मे उपस्थित होने पर सभी मिल डायरेक्टर्स, मिल एरिया के काश्तकारों का अभिनन्दन किया एवम किसानों से आग्रह किया कि मिल को बुलन्दियों पर पहुंचाने के लिए जिस तरह अब तक सहयोग किया है।
भविष्य मे भी इसी प्रकार सहयोग करते रहे ताकि करनाल सहकारी चीनी मिल हरियाणा की सर्वश्रेष्ठ सहकारी चीनी मिल बन सके।
इस अवसर पर मिल डायरेक्टर्स संजय कम्बोज, ओम पाल मण्डाल, गुरुमेल सिंह, प्रकाश चन्द, सुरेन्द्र शर्मा, राजपाल लाठर तथा पूर्व डायरेक्टर लाभ सिंह सन्धु व तेजपाल आदि मौजूद रहे।
उपरोक्त आम सभा मे दीपक खटोड, मुख्य लेखा अधिकारी, अनिल वर्मा, उप-मुख्य लेखा अधिकारी, रामपाल, गन्ना प्रबन्धक, सतपाल राठी, गन्ना विकास अधिकारी, शेखर एस. राठी, कार्यलय अधीक्षक, मनोज कुमार, कय अधिकारी, विरेन्द्र बल्हारा, शुगर सैल मैनेजर, गुरमीत सिंह, लिपिक तथा मिल यूनियन के प्रधान राकेश कुमार भी उपस्थित रहे ।