करनाल/समृद्धि पराशर: ऊँ शिव गोरक्ष गोगा मंदिर यूआर ट्रस्ट पूंडरक रोड में महायोगी शिव अवतारी गुरु गोरखनाथ जी का प्रकटोत्सव मनाया गया। गुरु माता ऊषा देवी व राजपाल भगत की देखरेख में संपूर्ण कार्यक्रम हुआ।
हवन यज्ञ किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने आहूतियां डाली। इसके बाद दोपहर को भंडारा लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। बाबा गोरखनाथ जी से सर्वकल्याण की कामना की गई। गोरखनाथ जी को खिचड़ी का भोग लगाया गया। सभी श्रद्धालुओं ने सर्वकल्याण की कामना के साथ दीप भी प्रज्जवलित किए।
मनोकामनाएं मांगी गई। खिचड़ी और रोट का प्रसाद सभी भक्तों में बांटा गया। मान्यता है कि खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण करने वाले लोगों की बीमारियां दूर हो जाती हैं। गुरु माता ऊषा देवी ने बाबा गोरखनाथ जी के जीवन आदर्शों से अवगत करवाया।
उन्होंने कहा कि ऊँ शिव गोरक्ष गोगा मंदिर में पूजा अर्चना करने वालों के कष्ट दूर हो जाते हैं। इस अवसर पर सुनील कंकरवाल, पाला राम, बलबीर कलामपुरा, संजीव, अनिल, सुरेंद्र, रघु, पूनम, दर्शना देवी, पुष्पा, किरना, सोनिया, संजोकता, बेबी, गुड्डी, सुनैना व सावित्री आदि मौजूद रहे।