करनाल/कीर्ति कथूरिया : हरियाणा सरकार की संत महापुरूष विचार सम्मान एवं प्रसार योजना के तहत वीरवार 4 मई को प्रात: 10 बजे नई अनाज मंडी करनाल में गुरू गोरक्षनाथ स्मृति उत्सव राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे तथा उपस्थित जनसमूह को अपना संदेश देंगे।
समारोह में स्थानीय जन प्रतिनिधि तथा नेतागण व विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे और हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। इस समारोह को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यह जानकारी उपायुक्त अनीश यादव ने दी।
उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि गुरू गोरक्षनाथ स्मृति उत्सव राज्य स्तरीय समारोह को लेकर अनाज मंडी समारोह स्थल की साज-सज्जा भव्य ढंग से की गई है। लोगों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल, सुलभ शौचालय का प्रबंध किया गया है। इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखने तथा पार्किंग का उचित प्रबंध किया गया है।
समारोह के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जिले में सूचना, लोक सम्पर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग की ओर से समारोह स्थल तथा शहर में बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए गए हैं। इसके अलावा पंडाल के अंदर भारी संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं तक मुख्य मंच पर आयोजित कार्यक्रम को पहुंचाने के लिए एलईडी लगाई गई है।
समारोह स्थल का सीधा प्रसारण लिंक https://www.youtube.com/watch?v=XsodjXXNPJo पर देखा जा सकेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस कार्यक्रम से पूर्व प्रात: 9.30 बजे सैक्टर 9 में स्थित श्रीकृष्ण कृपा मंदिर के नजदीक बने भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्मित जिला कार्यालय कर्ण कमल का उद्घाटन करेंगे तथा उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे।