करनाल/कीर्ति कथूरिया : उपायुक्त अनीश यादव ने मंगलवार को नई अनाज मंडी में पहुंचकर 4 मई को आयोजित होने वाले गुरु गौरखनाथ स्मृति उत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
करनाल के एसपी शशांक कुमार सावन भी इस मौके पर उनके साथ मौजूद रहे। उपायुक्त अनीश यादव ने मुख्य मंच पर पहुंचकर तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी किसी तरह की कौताही न बरते।
उन्होंने जोगी समाज के लोगों से भी मुलाकात की और उनकी तैयारियों के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इसके अतिरिक्त संत समाज के लोग व हरियाणा के अलग-अलग जिलों व दूसरे प्रदेशों से भी श्रद्धालु पहुंचंगे।
इस मौके पर करनाल एसडीएम अनुभव मेहता, इंद्री एसडीएम राजेश पुनिया, जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल चौधरी, डीएसपी पुष्पा खत्री, रोडवेज जीएम कुलदीप सिंह व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।