करनाल/कीर्ति कथूरिया : फव्वारा पार्क योग कक्षा में नवरात्रों की अष्टमी के दिन कंजक पूजन किया गया। मेरा मिशन स्वस्थ भारत के संस्थापक दिनेश गुलाटी ने कन्याओं के पैर धोकर और तिलक लगाकर उनकी पूजा अर्चना की। बालिकाओं अनायशा गुप्ता, प्रियल कपूर, दारिका और दृश्या ने माता रानी के रूप में सभी को आशीर्वाद दिया।
अन्य शिक्षकों निधि गुप्ता, एनफ चौधरी और सभी साधकों ने योग कक्षा में बालिकाओं के रूप में माता की पूजा की। दिनेश गुलाटी ने कहा कि नवरात्रि के समापन के दिन कंजक पूजन का विशेष महत्व है। नवरात्रों के पूरे 9 दिन मां दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की उपासना की जाती है।
अष्टमी पर मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा की गई। कन्याओं को साक्षात मां दुर्गा का स्वरूप माना जाता है दुर्गा अष्टमी के दिन कन्या पूजन से मां दुर्गा प्रसन्न होती है और भक्तों को सुख समृद्धि और आशीर्वाद देती है। इससे पहले उन्होंने योग साथियों को योगिक क्रियाओं और प्रणाम का अभ्यास भी करवाया।
योग शारीरिक स्वास्थ्य के साथ अध्यात्मिक विकास की ओर भी अग्रसर करता है। योग से मनुष्य के आचार विचार शुद्ध होते हैं और शरीर और मन की दशा और दिशा को बदलने में भी योग बहुत सहायक है। कक्षा में योग साधक विजय गुप्ता, सुरेंद्र भूटानी, रमेश चावला, गोकुल किशोर, गौरव, विनीत, राहुल गेरा, विकास, परवीन, कमल, अनुज, नरेंद्र चौधरी, बब्बल नरवाल, ज्योति, कविता मौजूद थे।