करनाल/समृद्धि पाराशर: 7 हरियाणा बटालियन एनसीसी करनाल के तत्वावधान में सैनिक स्कूल कुंजपुरा में ओवरऑल प्रेसिडिंग ऑफीसर कर्नल एच पेंगिंग सेवा मेडल एवम् एडम ऑफिसर कर्नल हरमन निक्सन के मार्गदर्शन में एनसीसी की प्रायोगिक परीक्षा एवं बी सर्टिफिकेट के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया।
जिसमें 1हरियाणा (जी) बटालियन एनसीसी अंबाला, 7 हरियाणा बटालियन एनसीसी करनाल, 2 (आई) स्क्वायड एनसीसी एसएसके, 2 एयर स्क्वाड्रन एनसीसी करनाल के सरकारी एवं निजी महाविद्यालयों के 450 कैडेट्स ने परीक्षा दी।
इस अवसर पर कर्नल एच पेंगिंग सेवा मेडल ने बताया कि एनसीसी कैडेट्स ने ड्रिल, हथियार, मैप रीडिंग, कंपास के प्रयोग पर प्रायोगिक परीक्षा दी। साथ ही 350 अंकों की लिखित परीक्षा दी।
उन्होंने कहा कि बच्चे एनसीसी में एकता एवं अनुशासन के साथ समाज में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं और अपनी मेहनत व लगन से परीक्षा देकर बी सर्टिफिकेट प्राप्त करते हैं।