करनाल/भव्या नारंग: आयुष चिकित्सा पद्धति के प्रचार–प्रसार एवं आयुष विभाग की विशेषताओं के प्रति जनसाधारण को जागरूक करने हेतु डॉ0 साकेत कुमार IAS महानिदेशक आयुष हरियाणा, पंचकूला के मार्गदर्शन में निःशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन कल किया जाएगा। इस चिकित्सा शिविर में आयुष चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क परामर्श, दवाइयां एवं पौधों का वितरण किया जाएगा ।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ० सतपाल जास्ट ने बताया कि दिनांक 23.03.2023 को दोपहर 12:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक निःशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन आर्य समाज मन्दिर, प्रेम नगर, करनाल में किया जाएगा। आयुष चिकित्सकों द्वारा इस शिविर में आने वाले मरीजों की निःशुल्क जाँच तथा आयुष औषधियों को आहार में शामिल करने बारे परामर्श भी दिया जाएगा ।
डॉ० सतपाल जास्ट, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, करनाल द्वारा बताया गया कि भारत को लंबे संघर्ष के बाद आजादी प्राप्त हुई थी। अनेक वीर शहीदों के बलिदान स्वरुप देश आजाद हो पाया था। उन्ही वीर शहीदों में भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने 23 मार्च 1931 को हंसते- हंसते देश के नाम पर अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आयुष विभाग कल 23 मार्च 2023 को एक निःशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन कर रहा है।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ० सोनिया ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई है। आयुष चिकित्सा शिविर में आयुष चिकित्सकों द्वारा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सम्बन्धी रोग, वृद्धावस्था से सम्बन्धित रोगों से बचाव व उपाय बारे चिकित्सा एवं परामर्श दिया जाएगा। साथ ही साथ खून की कमी को नियन्त्रित करने बारे भी परामर्श दिया जाएगा ।
इसके अलावा भ्रूण हत्या के खिलाफ जागरूकता, योग तथा प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा रोगों से बचाव तथा इलाज बारे आयुष चिकित्सकों द्वारा जानकारी दी जाएगी।