करनाल/कीर्ति कथूरिया: हाल ही में होने सीनियर और जूनियर जिमनास्टिक नेशनल गेम्स एकरोबेटिक और ऐरोबिक्स जो कि 26 से 28 मार्च 2023 को एम.एन.एस.एस. राई स्कूल सोनीपत (हरियाणा) में एकरोबेटिक चैम्पियनशिप होगी और 16 वी एरोबिक्स जिमनास्टिक नेशनल चैम्पियनशिप 29 से 31 मार्च 2023 को बैंगलुरू (कर्नाटक) में एरोबिक्स की गेम होगी। उसके लिए हमारे करनाल शहर के जिमनास्टिक वल्र्ड एकेडमी सैक्टर 13 के 22 बच्चों ने नेशनल गेम्स में 19 मार्च को सोनीपत में ट्रायल दिया जिसमें से 14 बच्चों ने पहला स्थान हासिल करके नेशनल गेम्स में अपना नाम दर्ज करवाया।
एकरोबेटिक्स नेशनल गेम्स में चयनित खिलाडिय़ों में अमन, माधव, विशाल, चन्द्रमा राव, पार्वती, आरती व साक्षी शामिल हैं।
इसके अलावा एरोबिक्स नेशनल गेम्स में चयनित खिलाडिय़ों में कविता, विकास, आशीष विश्वास, आर्यन कश्यप, सन्नी, लक्षिका व अनुराग शामिल हैं।
आप सभी शहर वासी इन बच्चों को अपना आशीर्वाद देकर इनका हौंसला बढ़ाये ताकि यह बच्चे भविष्य में अच्छा प्रदर्शन देकर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सके।