करनाल। रविवार को पेंशन बहाली संघर्ष समिति की मीटिंग पॉवर हाऊस कॉलोनी सैक्टर नौ के रेस्ट हाऊस में हुई। मीटिंग की अध्यक्षता जिला प्रधान संदीप टूरण ने की और मंच संचालन जिला संयोजक पुष्पाल कंबोज ने किया। मीटिंग में सरकार की वादाखिलाफी को लेकर आगामी 16 अप्रैल को सभी कर्मचारी जिला में रोष मार्च निकालेंगे।
जिला प्रधान संदीप टूरण ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने खुद कमेटी गठित की ह्रक्कस् पर पुनर्विचार करने के लिए, लेकिन गठित कमेटी ने एक मीटिंग करके दोबारा समय नहीं दिया, जिससे कर्मचारियों में बहुत रोष है। सरकार की इस वादाखिलाफी को लेकर सभी जिला मुख्यालयों पर रोष प्रदर्शन करेंगे और शहर से मार्च निकालते हुए आम जनता को भी बताया जायेगा कि एनपीएस कर्मचारी और देश किसी के भी हित में नहीं है। सभी विभागों और ब्लॉक से आए कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि अगर सरकार पुरानी पैंशन बहाल नहीं करती तो आने वाले इलेक्शन में सरकार को बाहर का रास्ता दिखाने का काम करेंगे।
इस अवसर पर रमेश कुमार भूरा, सुभाष, इंद्रवेश, गुलाब सिंह, सुनील कटारिया, मामराज पुंडीर, दिनेश जी, संजीव कुमार, दिनेश कुमार, असंध ब्लॉक से जितेंद्र, धर्मेंद्र, राजवीर सिंह, रामनिवास, नरेश कुमार, व संजीव कुमार सभी ने एक स्वर में कहा कि जिला में होने वाले रोष प्रदर्शन के लिए जिले के सभी कर्मचारी तैयार हैं। मीटिंग में पेंशन बहाली संघर्ष समिति के जिला सह सचिव राजवीर लिलवान, सह सचिव रामविलास शर्मा, वरिष्ठ उपप्रधान पदम प्रजापति, कैशियर समुंदर मोर, सह कोषाध्यक्ष वरुण शर्मा, विजय कुमार, अरुण कुमार, सतीश कुमार, सुनील कुमार, राकेश मेहता, ललित कुमार, परमजीत सिंह क्लर्क व नरेश कुमार आदि मौजूद रहे।