DTP गुंजन लेकर पहुंची पीला पंजा, अवैध तरीके से बनी 2 इमारतों को गिराया, पुलिस सुरक्षा रही तैनात
हरियाणा के जिले करनाल के तरावड़ी एरिया में पनप रही 2 अवैध कालोनियों पर DTP विभाग का पीला पंजा चला। इसके साथ ही दो बिल्डिंग को भी ध्वस्त कर दिया। करीब 1 से 2 एकड़ में यह कॉलोनी पनप रही थी, जिस पर बुलडोजर चलाया गया है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल मौजूद रहा। हालांकि DTP की कार्रवाई का लोगों ने मामूली रूप से विरोध जरूर किया।
वीरवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में DTP गुंजन वर्मा अपने तोड़फोड़ दस्ते के साथ तरवाड़ी की सौंकड़ा पुलिया के पास पनप नहीं अवैध कॉलोनी पर पहुंची। जहां पर एक के बाद एक कालोनियों की सड़कों व निर्माण को ध्वस्त करना शुरू कर दिया। कॉलोनी में जेसीबी चलता देख मालिकों ने विरोध जरूर किया। लेकिन मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने लोगों को आगे बढ़ने नहीं दिया। लोगों का आरोप है कि उनके निर्माण को गिराने के लिए विभाग की तरफ से उन्हें नोटिस नहीं दिया गया।
वहीं, डीटीपी गुंजन वर्मा ने बताया कि तरावड़ी में अवैध कॉलोनियां पनपती जा रही थी। जिसकी सूचना मिली थी। डॉक्यूमेंट जांच के बाद अर्बन एरिया एक्ट के तहत तोड़फोड़ की कार्रवाई अमल में लाई गई है। डीटीपी विभाग समय समय पर इस तरह की अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई अमल में लाता रहता है। साथ ही लोगों से भी अनुरोध करता रहा है कि कोई भी अवैध कॉलोनी में कोई भी प्लॉट ना खरीदें। उन्होंने बताया कि अवैध कालोनियों में कोई रजिस्ट्री ना हो इसके लिए राजस्व अधिकारी को पत्र लिखा गया है। जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद अवैध कालोनी में कोई भी रजिस्ट्री नहीं हो पाएगी।