महा निदेशक आयुष हरियाणा डॉo साकेत कुमार के निर्देशानुसार तथा जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉo सतपाल के मार्गदर्शन में आज दिनांक 14/3/23 को आर्य समाज मंदिर, प्रेम नगर करनाल में कैम्प का आयोजन किया।इस कैंप में मुख्यातिथि के रूप में डॉ जयदीप आर्य, चेयरमैन हरियाणा योग आयोग ने शिरकत की।इनके साथ डॉ हरीश कुमार रजिस्ट्रार हरियाणा योग आयोग, अश्वनी मिश्रा, दिनेश शर्मा, गोसाई जी कार्यक्रम में साथ रहे। इस शिविर में लोगों को खान पान, ऋतु अनुसार दिनचर्या के बारे में बताया गया। बदलते मौसम को देखते हुए गर्म कपड़े एकाएक बंद ना करने,दही न खाने और दिन में ना सोने की सलाह दी। डॉ नितिन रोहिला, डॉ सतीश कुमार, डॉ पूनम बंसल डॉ पूजा, डॉ नीलम ने रोगियों एवं जनसाधारण को चिकित्सीय परामर्श दिया। डॉ अमित पुंज योग विशेषज्ञ,आयुष योग सहायक सोनू पॉल, कुसुम रानी, कांता देवी ने रोगानुसार योगासन व स्वस्थ जीवन बारे प्राणायाम करने के लिए लोगों को प्रेरित किया।आशीष रोहिला, अंजू बाला, अनुज कुमार और ममता रानी ने रोगियों को मुफ्त दवाइयां वितरित की। इस कैम्प में 250 मरीजों के स्वास्थ्य की जाच की गई जिसमे ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर और वजन की जांच उपरांत दवाइयां दी गई।