होली का त्योहार हर जगह खुशी, उमंग, उत्साह के साथ मनाया गया , लोगों ने जमकर इस त्योहार में मस्ती की। लेकिन कई जगह हादसे तो कई जगह हुडदगियों का बवाल भी नजर आया। करनाल के नागरिक अस्पताल में मेडिकल करवाने के लिए लाए तीन युवकों ने जमकर हंगामा किया।
होली के त्योहार पर हुड़दंगी रंग में भंग ना डाल दें इसलिए पुलिस ने भी अपने इंतजाम किए हुए थे, अलग अलग जगह करनाल में पुलिस ने नाके लगाए हुए थे । करनाल में अंबेडकर चौक पर पुलिस ने नाका लगाया और कानून व्यवस्था खराब ना हो इसका ध्यान रखा। लेकिन हुडदगियों ने यहां पर भी बवाल मचाया। दरअसल जब सिविल लाइन थाने के एसएचओ अपनी टीम के साथ नाके पर खड़े थे तो उन्होंने सामने से आ रही एक ऑल्टो गाड़ी को रूकवाया , पर उन्होंने गाड़ी को रोका नहीं और गाड़ी को और तेज कर लिया, जब नाके के पास गाड़ी आई तब भी गाड़ी नहीं रुकी और पुलिसकर्मी और एसएचओ जो नाके के ऊपर ड्यूटी दे रहे थे उनको क्रॉस करके भगाने का प्रयास किया।
लेकिन पुलिस की टीम की सूझबूझ के कारण उन्होंने अपनी जान भी बचाई और गाड़ी को भी रूकवाया, उस गाड़ी में 3 युवक थे , जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया , उसके बाद पुलिसकर्मी उन्हें मेडिकल करवाने के लिए अस्पताल में लेकर गए तो वहां पर उन युवाओं ने जमकर हंगामा किया और मेडिकल करवाने से भी मना करते रहे। पुलिस उसके बाद उन्हें थाने ले गई और दोबारा से मेडिकल के लिए नागरिक अस्पताल लेकर आए। फिलहाल पुलिस ने तीनों का मेडिकल करवाकर उन्हें हिरासत में ले लिया और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।