करनाल के गांव माजरा रोड़ान से पर्वतरोही सुमेध मैहला ने हिमाचल प्रदेश के मनाली में ( बुरवा हॉफ – मैराथन 21 km ट्रेल रेस) मै सिल्वर मेडल जीता है।
इससे पहले भी वो अक्टूबर में सोलांग स्काई अल्ट्रा (14km) मनाली में गोल्ड लेकर आये थे।पर्वतरोही सुमेध मैहला पीछे 4 साल से पर्वतरोहन की फील्ड में हैं। इन्होने बेसिक माउंटेंनियरिंग कोर्स मार्च 2019, एडवांस माउंटेंनियरिंग कोर्स नवंबर 2019 सिक्किम से किया। बेसिक /एडवांस रॉक क्लाइंबिंग कोर्स जनवरी 2022 में माउंट आबू राजस्थान से किया।
इसके अलावा ख़ोज और बचाव कोर्स HMI दार्जीलिंग से मार्च 2022 में किया। अलग-अलग राज्यों में काफ़ी चोटियां फतह कर चुके हैं जैसे माउंट लाखोखानसे (5865M) उत्तर सिक्किम, माउंट फ्रेंडशिप पीक (5289 मीटर ), माउंट देओ टिब्बा (6001 मीटर ), माउंट पतालसु पीक (4225 मीटर ) मनाली हिमाचल प्रदेश , माउंट युनम पीक (6111M) लद्दाख बॉर्डर पर। आगे और भी बड़ी चोटिओं को फतह करना हैं इनको तो सब सहयोग करे।