शराब के ठेके पर बंदूक के बल पर हुई 50 हजार की लूट, CCTV में कैद हुई पूरी घटना, करनाल में बढ़ रही लूट की वारदातें
करनाल के तरावड़ी में शराब के ठेके पर लूट,महज 28 सेकेंड में 50 हजार की लूट करके बदमाश फरार, शराब की बोतल लेने के बहाने आया था बदमाश, पिस्तौल की नोक पर दिया वारदात को अंजाम।
हरियाणा के जिले करनाल के तरावड़ी में एक शराब के ठेके से पिस्तौल की नौक पर 50 हजार की लूट का मामला सामने आया है। लूट की यह वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई। वहीं पुलिस ने शिकायत की पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
CCTV में कैद तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि सोमवार रात करीब 11:45 पर तरावड़ी नेशनल हाईवे पर शराब के ठेके पर एक सफेद कार आकर रूकती है। उससे एक युवक मुंह पर कपड़ा लपेट कर उतरता है। शराब के ठेके के अंदर जाता है। वहां पर शराब के ठेके पर मौजूद सेल्समैन से पूछता है कि रॉकफोर्ड की बोतल कितने की है। वह रेट पूछने के बाद सेल्समैन को पैसे दे देता है।
पैसे देने के बाद सेल्समैन प्रदीप कहता है कि उस साइड बोतल रखी है। वहां से उठा लाओ। सेल्समैन के कहने पर आरोपी बदमाश शराब की बोतल उठा लेता है। उसके बाद शराब की बोतल को कवर से बाहर निकालता है और कहा कि यह शराब ठीक तो है। प्रदीप सेल्समैन जवाब देता है हां बिल्कुल ठीक है।
CCTV में कैद तस्वीरों में साफ दिखा रहा है कि आरोपी सैल्समैन से बात करते हुए पिस्तौल निकाल लेता है और पिस्तौल का लोड कर सेल्समैन पर तान देता है और गल्लक को खोलकर उसमें रखे करीब 50 हजार रुपए लेकर मौके से फारार हो जाता है। यह पिस्तौल ताने के बाद आरोपी करीब 28 सेकेंड में ही मौके से लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बाहर खड़ी गाड़ी में बैठकर फरार हो जाता है।
इस वारदात के बाद सुचना तुरंत सैल्समैन से पुलिस व ठेकेदार को दी। सूचना के बाद तरवाड़ी पुलिस व CIA की टीमें मौके पर पहुंची। लेकिन तकबतक आरोपी मौके फरार हो गया। तरवाड़ी थाना के SHO संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने CCTV फूटेज कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।